MCD चुनाव जीतने के लिए अमित शाह ने बुलाई अहम बैठक। जानिए केजरीवाल को एक्सपोज़ करने का BJP का फुलप्रूफ प्लान। जानिए कब होंगे चुनाव
न्यूज़ नॉलेज मास्टर,NKM NEWS,दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को शिकस्त देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने खास रणनीति तैयार की है।। दिल्ली नगर निगम चुनाव में उतरने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल सरकार को एक्सपोज करने का प्लान बनाया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के कुछ अहम नेताओं के साथ बुधवार को विशेष बैठक की है जिसमें केजरीवाल सरकार को घेरने की खास रणनीति बनाई गई है। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष आदेश गुप्ता , दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी,विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम सिंह बिधूड़ी,केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मनजिंदर सिंह सिरसा शामिल हुए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को निर्देश दिया है कि स्थानीय स्तर पर आम आदमी पार्टी को घेरने की तैयारी शुरू करें। इसके साथ ही अमित शाह ने केजरीवाल को अलग अलग मुद्दों पर योजनाबद्ध तरिके से एक्सपोज़ करने की रणनीति पर पार्टी को काम करने का दिशा निर्देश दिए है। बतादे कि निगमों के एकीकरण का नोटिफिकेशन जारी हो गया है । केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी चुनाव तक निगम में केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों पर अहम भूमिका निभाने की तैयारी में है। वहीं बीजेपी इस समय के दौरान निगम चुनाव जीतने में और अपनी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए कमर कस चुकी है। सूत्रों की माने तो निगम चुनाव इस साल के अंत तक यानि नवम्बर या दिसम्बर में हो सकते हैं । संभावना जताई जा रही है कि हिमाचल और गुजरात चुनाव के साथ निगम चुनाव की घोषणा की जा सकती है। निगम चुनाव जीतना भाजपा के लिए नाक का सवाल बन चुका है । दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी लगातार शिकस्त का सामना कर रही है। ऐसे में देश की राजधानी में निगम चुनाव में हार का भारतीय जनता पार्टी की साख पर बड़ा असर डालेगा।। दिल्ली नगर निगम की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी को चौथी बार काबिज करने की तैयारी में जुटे अमित शाह ने केजरीवाल सरकार द्वारा निगम को फंड न दिए जाने और राजनीतिक मंशा से परेशान करने को लेकर जनता में बेनकाब करने की मुहिम चलाने के लिए कहा है। वहीं दिल्ली सरकार के अलग अलग विभागों में केजरीवाल की विफलता और विज्ञापन के मुद्दे पर एक्सपोज़ करने के लिए कहा है । इस कड़ी में दिल्ली सरकार की शिक्षा, स्वास्थ्य ,ट्रांसपोर्टेशन और बिजली पानी सड़क सरीखे मुद्दे और भ्र्ष्टाचार पर विशेष अभियान चलाये जाने शामिल हैं