अमृतवेला ट्रस्ट द्वारा जरुरतमंदों तक लंगर पहुंचाने के लिए लंगर वैन का शुभारंभ
अमृतवेला ट्रस्ट मुम्बई के मुखी गुरप्रीत सिंह रिंकू वीरजी के द्वारा देश के अलग अलग शहरों में जरुरतमंदों तक लंगर पहुंचाने हेतु लंगर वैन चलाई जा रही है। उसी कड़ी में दिल्ली में भी इसका शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह रिंकू वीरजी के द्वारा स्वयं पहुंचकर इसे शुरु किया गया। गुरुद्वारा बंगला साहिब के हैड ग्रन्थी भाई रणजीत सिंह के द्वारा अरदार की गई। लंगर वैन सेवा हिन्दुस्तान रैफ्रीजरेटर के एम पी सिंह, पंजाबी परमोशन कौंसल के जसवंत सिंह बोबी सहित अनेक गणमान्य शख्सीयतों के सहयोग से शुरु की गई है।
इस मौके पर गुरप्रीत सिंह रिंकू वीरजी के द्वारा करोल बाग के संत सुजान सिंह जी के गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर नतमस्तक हुए एवं अजमल खां पार्क में विशेष गुरमत समागम का आयोजन भी किया जिसमें बड़ी गिनती में श्रधालुगण शामिल हुए। गुरप्रीत सिंह रिंकू वीरजी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि 8 वर्ष पूर्व अमृतवेला ट्रस्ट विस्तार में आया था और तब से रोज अमृतवेले संगत को नाम सिमरन करवाया जाता है। उन्होंने कहा अमृतवेले का अपना ही महत्व है। इसके साथ ही देश के अलग अलग राज्यों में जरुरतमंदों को लंगर पहुंचाने के लिए लंगर वैन चलाई जा रही है और अब दिल्ली में भी इसकी शुरुआत कर दी गई है जो दिल्ली के स्लम एरिया, आल इन्डिया मैडीकल अस्पताल आदि स्थानों पर जहां लोगों को भोजन की आवश्यकता रहती है उन्हें लंगर पहुंचाया जायेगा