NDMC स्थाई समिति उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव को मिली BJP दिल्ली प्रदेश में भी जिम्मेदारी।
न्यूज़ नॉलेज मास्टर,NKM NEWS, उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव को दिल्ली प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है । विजेंद्र यादव ने इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है । स्थाई समिति उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करेंगे । संगठन ने जो उत्तरदायित्व उनको दिया है उसे पूरा करने व संग़ठन की अपेक्षाओं पर वह खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे । विजेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं जो गरीबों के जीवन स्तर में बड़ा बदलाव ला रही हैं । मेरा पूरा प्रयास होगा कि उन योजनाओं का लाभ हाशिए पर खड़े गरीब आदमी तक पहुंच सके। उसके लिए मैं पूरी कोशिश करूँगा। । वही स्थाई समिति उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदूषण के चलते दिल्ली की स्थिति गैस चेंबर जैसी बन चुकी है। वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। लेकिन दिल्ली सरकार सोई हुई है ।वही करोना के मामले भी चिंता बढ़ाने वाले हैं । केजरीवाल सरकार सिर्फ विज्ञापनों पर पैसा बर्बाद कर रही है जबकि जमीनी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।