केजरीवाल के साढ़ू का बेटा भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार
न्यू दिल्ली,न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM),दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढ़ू के बेटे को एंटी करप्शन ब्यूरो ने लोक निर्माण विभाग में घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी ने केजरीवाल के साढ़ू के बेटे विनय बंसल को विभाग के भीतर घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है। इससे पहले केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र बंसल पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, वह भी पीडब्ल्यूडी में अनियमितता के घेरे में थे। लेकिन पिछले वर्ष उनकी मौत हो गई थी। आरोप है कि सुरेंद्र बंसल की कंपनी ने सड़क और सीवर के ठेकों में गड़बड़ी की थी और फर्जी बिल लगाकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया था।
बता दें कि एसीबी दिल्ली सरकार के विजिलेंस विभाग के अन्तर्गत आता है लेकिन इसके अधिकारियों की नियुक्ति उपराज्यपाल करते हैं और अधिकारियों की रिपोर्टिंग भी वहीं लेते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री और एलजी के बीच तनातनी को कौन नही जानता। ऐसे में इस गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की सियासी तापमान में बढ़ोतरी भी तय है।