इंडियन डेंटल एस्सोसिएशन(IDA) के डॉक्टर्स का दिल्ली में बेडमिंटन टूर्नामेंट,जानिए किस किस ने मारी बाज़ी ?
न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM NEWS)
इंडियन डेंटल एस्सोसिएशन (IDA) की दिल्ली शाखा के तत्वाधान में IDA की उत्तरी दिल्ली की शाखा ने बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया। यह टूर्नामेंट विकास पूरी के ममता मॉडल स्कूल में सम्पन्न हुआ। जिसमें दिल्ली और NCR के तकरीबन 65 डेंटिस्ट ने भाग लिया। टूर्नामेंट में खास यह रहा की पुरुष बेडमिंटन सिंगल-डबल के साथ साथ महिला सिंगल और डबल का भी आयोजन किया गया।
IDA उत्तरी दिल्ली के अध्यक्ष डॉ विनय मेहता ने बताया कि
बैडमिंटन का पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है और इसको लेकर दिल्ली ही नही देश के दूसरे राज्यों के डॉक्टर्स भी इसमें भाग लेने को लेकर काफी उत्साहित थे।
डॉ विनय का कहना है कि इस टूर्नामेंट के आयोजन में बड़ी भूमिका डॉ डी.एस. रानु और डॉ दीपेश ढ़ल्ला की रही है।
वहीं IDA की महिला प्रतिनिधि सीनियर डॉ सीमा गोयल ने कहा कि
वर्तमान में 50 प्रतिशत महिलाये डेंटिस्ट हैं और खेल के नाम पर जब भी कोई स्पोर्ट्स एक्टिविटी हुई उसमे क्रिकेट को प्रमुखता दी गई।जिसमे सदैव पुरुषों ने ही भाग लिया। कभी भी IDA द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में महिलाएं नहीं आई। यह पहली बार है की इसमें महिला डॉक्टर्स नें भाग लिया है।
किस किस ने टूर्नामेंट में मारी बाज़ी
मेन्स सिंगल में
डॉ जैकब -1
डॉ राहुल रॉय -2
मेन्स डबल
डॉ राहुल,डॉ श्री हरी 1
डॉ जैकब और डॉ शशांक
अगर विमेन्स डबल की बात की जाये तो
डॉ प्रियंका और ज्योति -1
डॉ सोनिया और नलिनी -2
विमेंस सिंगल
डॉ प्रियंका -1
डॉ विभा -2