उत्तरी दिल्ली नगर निगम के शिक्षक लगाएंगे स्कूलों में ताले
रिपोर्ट-संदीप शर्मा
नई दिल्ली,न्यूज़ नॉलेज मास्टर,उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्कूल शिक्षकों और निगम प्रशासन में चल रहे गतिरोध थमने की आसार नही दिखाई दे रहे हैं । बुधवार को दोनों पक्षों में हुई पहले दौर की वार्ता विफ़ल साबित हुई। गौरतलब है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में पढ़ाने वाले 7000 से ज़्यादा शिक्षकों ने DA/HRA, सैलरी, बोनस, एरियर्स की मांग को ऑनलाइन शिक्षण कार्य बन्द कर दिया है।
शिक्षक न्याय मंच नगर निगम के अध्यक्ष कुलदीप खत्री का कहना है कि
अतिरिक्त आयुक्त सुनील भादू और शिक्षा निदेशक रंजीत को आयुक्त द्वारा शिक्षकों से बात करने के लिए मीटिंग करने के लिए निर्देशित किया था। शिक्षकों का कहना है कि इस मीटिंग में उनसे से BJP दिल्ली प्रदेश कार्यलय पर 8 दिसम्बर को आयोजित किये जाने वाला धरना रद्द करने और ऑनलाइन शिक्षण बहाल करने के लिए कहा गया।
हमने उन्हें धरना केंसिल करने और ऑनलाइन शिक्षण शुरू करने से साफ साफ मना कर दिया। वे एक सैलरी देने की कह रहे थे हमने फिर भी धरना केंसिल करने से मना कर दिया है।