कॉमन वेल्थ गेम्स में फिर बरसा सोना-मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने भारत के खाते में जोड़ा एक और गोल्ड
न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM) मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने 52 किग्रा वर्ग में भारत के खाते में एक और गोल्ड जोडा है। ये भारत का 20वां गोल्ड है। गौरव सोलंकी का मुकाबला 52 किग्रा वर्ग में नॉर्थन आयरलैंड के ब्रेडन इरविन के साथ था । गौरव ने ब्रेंडन को 4-1 से हराया। वहीं मुक्केबाज अमित पंघाल को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। इंग्लैंड के गलाल ने 3-1 से मुकाबला जीता। मनीष कौशिश का सामना 60 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड के लिए अस्ट्रेलिया खिलाड़ी हैरी से था। हैरी लगातार आक्रामण कर रहे थे। तीसरे राउंड में आधे मिनट बाद मनीष के अच्छे जैब लगाकर सभी पांचों जजों को प्रभावित करने में सफल रहे। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच कांटे का मुकाबला रह लेकिन मनीष को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। शूटर संजीव राजपूत ने मेन्स राइफल थ्री पोजीशन में गोल्ड जीत लिया है। इसके पहले मुक्केबाजी में मैरी कॉम ने भारत को गोल्ड दिलाया जबकि अमित पंघाल ने भी सिल्वर जीता। जबकि भारतीय महिला हॉकी टीम कांस्य पदक मुकाबला हार गयी। भारतीय महिला हॉकी इंग्लैंड के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला 0-6 से हार गई है। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की टीम ने इस मैच से पहले तक बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहद निराश किया। इंग्लैंड ने खेल के आखिरी मिनट में बेहद आक्रामक रवैया दिखाते हुए भारत को 6-0 से बुरी तरह हरा दिया।