जानिए त्रिपुरा की बीजेपी सरकार के संभिवत मंत्रिमंडल और भव्य शपथ गृहण समारोह के बारे में

अगरतला,न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM),त्रिपुरा में लेफ्ट के 25 सालों के शासन को आउट कर पहली बार प्रचंड़ बहुमत से सत्ता में आई भाजपा की नई सरकार आज शपथ लेगी। यह पहली बार है कि पूर्वोत्तर में कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह की तैयारियां इतने बड़े स्तर पर की जा रही है। बीजेपी के पूर्वोतर में जीत के मायने क्या हैं इसका अंदाजा तो शपथ गृहण समारोह के कार्यक्रम की तैयारियों और उसमें समारोह में शिरकत करने वाले दिग्गजों के जमावड़े से ही लगाया जा सकता है

ये हो सकते हैं त्रिपुरा के संभावित मंत्री

बिप्लब देब का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार 10.30 बजे शुरू होगा। बिप्लब देब के मंत्रीमंडल के कुछ संभावित नाम सामने आए हैं। इस समारोह में बिप्लब देब के आलावा जिष्णु देव वर्मा डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। इसके साथ ही मंत्रियों के संभावित नामों में सुदियो रॉय बर्मन(अगरतला), प्रणब देब(उदयपुर), मनोज देब(अमरपुर), संतना चकमा और रतनलाल नाथ (अमरपुर) नाम शामिल है। बता दें कि बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 35 सीटें हासिल कीं हैं। वहीं उसकी सहयोगी जनजातीय पार्टी आईपीएफटी ने आठ सीटों पर कब्जा जमाया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित 22 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगें शपथ गृहण समारोह मे शरीक

पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि अगर भाजपा की सरकार राज्य में आती है तो वह शपथ ग्रहण समारोह में खुद हिस्सा लेंगे। अपना वादा पूरे करते हुए पीएम मोदी आज अगरतला पहुंच रहे हैं। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शपथ समारोह में भाजपा के देश भर से दिग्गज नेता आज त्रिपुरा में जुटेगें । बीजेपी शासित राज्यों के 22 मुख्यमंत्रियों को न्योता दिया गया है। बिप्लब देब की ओर से त्रिपुरा के पूर्व सीएम माणिक सरकार को भी कार्यक्रम में आने के लिए न्योता भेजा गया है। इसके आलावा भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी भी इस समारोह में शामिल होने वाले हैं। इसके साथ ही मोदी सरकार में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू समेत कई नेता शपथ समारोह में शिरकत करेंगे।आईपीएफटी गठबंधन को मंत्रिमंडल में दो सीटें मिलेंगी आईपीएफटी के अध्यक्ष एनसी देब बर्मा ने बताया कि पार्टी को नए मंत्रिमंडल में दो सीटें मिलेंगी। इस बाबत फैसला बीजेपी नेता और पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन( एनईडीए) के प्रमुख हिमंत बिस्वा सरमा के साथ बैठक में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *