दिल्ली में अमित शाह की केरल सरकार को ललकार
केरल में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं की हत्याओं के विरोध में बीजेपी ‘जन रक्षा यात्रा’ कर रही है। इस यात्रा को ‘केरल में नरसंहार’ के खिलाफ जन रक्षा यात्रा का नाम दिया गया है। बीजेपी ने केरल में लगातार हो रही कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में ये प्रदर्शन किया है। इस यात्रा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शामिल हुए हैं।
अमित शाह ने कहा कहा, ‘केरल में कम्यूनिस्ट पार्टी की सरकार और संघ कार्यकर्ताओं का कत्ल किया जा रहा है। शाह ने केरल सरकार को ललकारते हुए कहा कि हम धमकियों से डरने वाले नहीं हैं कि जितना ज्यादा आप मारोगे, उतना ही बीजेपी का प्रसार होगा’।अमित शाह ने ये भी कहा कि वो हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं देंगे। शाह ने कहा कि हम लोगों को जागरुक करेंगे और अपनी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि केरल के सीएम को शर्म आनी चाहिए क्योंकि उनके चुनावी क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा हत्याएं हुई हैं। उन्होंने कहा यात्रा के दौरान कहा है कि एक क गोली से भी लोगों की जान चली जाती है। हमारे कार्यकर्ताओं को तो टुकड़ों में काट दिया गया। फिर भी हम बलिदान से डरे नहीं हैं। अमित ने कहा कि ह्यूमन राइट्स चैंपियन्स का सिलेक्टिव विरोध उनकी पोल खोलता है। क्यों नहीं वे लाल भाइयों के खिलाफ मोमबत्ती लेकर निकलते।