महापौर जय प्रकाश ने गरीबों को बाँटे 15-15 हज़ार के चैक और ई-रिक्शा
उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने रानी बाग़ क्षेत्र में आयोजित चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत ग़रीब परिवारों को पंद्रह-पंद्रह हज़ार के चेक व ई रिक्शा वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेश के पदाधिकारी श्री राजीव बब्बर, श्री विजेंद्र गुप्ता, श्री राजकुमार भाटिया व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
महापौर ने कहा कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है और हमें हमेशा ग़रीब लोगों की सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का एक-भारत, श्रेष्ठ-भारत और समृद्ध-भारत का सपना हम सबको मिलकर साकार करना है।
महापौर जयप्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रही है। लोगों को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही है।उन्होंने कहा कि भारत सरकार के प्रधानमंत्री स्व रोज़गार योजना के माध्यम से हज़ार नौजवानों को रोज़गार के नए अवसर प्रदान कर रही है।