यहां 18+ को हुक्का और 25+ मिलती है दारू… नेहरू प्लेस में धड़ल्ले से चल रहें हैं हुक्का बार
नई दिल्ली,न्यूज़ नॉलजे मास्टर (NKM)-दिल्ली में सरकार भले ही हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने के बेशक लाख दावे करे लेकिन हकीकत यह कि राजधानी का कॉर्मिशियल हब कहे जाने वाले नेहरू प्लेस में प्रशासन की नाक के नीचे अभी भी धड़ल्ले से हुक्का बार चल रहे हैं…। यदि सूत्रों की माने तो रेस्टोे बार में हुक्का परोसा जा रहा हैं ।यहां काम करने वाले लोगों का कहना है कि उनके यहां 18 से कम आयु वालों को हुक्का और 25 से कम वालों को शराब नहीं परोसी जाती…। एक रेस्ट्रां में काम करने वाले कर्मचारी की माने तो उसके यहां 21 से अधिक आयु के ग्राहकों को महज 995 रुपए और 18 फीसदी जीएसटी लेकर एक घंटे के लिए हुक्का परोसा जाता है…। इतना ही नहीं जब इस बार के मालिकों और वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क साधने की कोशिश कर जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बार में हुक्का परोसे जाने की बात से साफ इंकार कर दिया..। नेहरू प्लेस के मैट्रो स्टेशन में स्थित टीडीआई मॉल में लगभग एक दर्जन बार हैं जिनमें से ज्यादातर बार में हुक्का परोसा जा रहा है…।
वैसे हुक्का बार की मौजूदगी केवल नेहरू प्लेस में ही नहीं बल्कि दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में भी है…। देखने वाली बात यह है कि इससे पहले सरकार की तरफ से हुक्का बार को बंद करने के बढ़ चढ़कर दावे किए गए थे…। लेकिन जानकारों की माने तो समूची दिल्ली औऱ एनसीआर में सैंकड़ों की तादाद में ऐसे हुक्का पार्लर बिना किसी प्रशासनिक खौफ के चल रहे हैं…। इन हुक्का पार्लर्स में ऊपरी तौर पर सरकारी आदेशों के अनुसार ही शराब परोसने की बात कही जाती है लेकिन हुक्का बार की मौजूदगी ने सरकारी तंत्र की लापरवाही के साथ ही युवा पीढ़ी खास तौर पर स्कूल जाने वाले छात्र और छात्राओं के भविष्य को अपने फायदे के लिए बर्बाद करने पर तुले हैं और प्रशासन तकिये के नीचे सिर दे कर सोया हुआ है।