राहुल को लॉन्च करने के लिए गुजरात में उत्तर भारतीयों पर कांग्रेस करवा रही है हमला-बीजेपी

न्यूज़ नॉलेज मास्टर (NKM NEWS) गुजरात में उत्तर भारतीयों को पीट पीट कर भगाया जा रहा है…उत्तर प्रदेश और बिहार से गुजरात में आने वाले कामगारों पर पिछले दो दिन से हो रहे हमलों से दहशत का माहौल है…प्रदेशवाद की इस आग पर विपक्ष रोटियां न सेंके ऐसा कैसे हो सकता है…कांग्रेस के सिपहसलारों ने प्रधानमंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए जिम्मेदार ठहराते हुए राष्ट्रपति शासन की मांग की है…वहीं बीजेपी ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि राहुल गांधी को लाॉच करने के पार्टी प्रदेश में ज़हर घोलने का काम कर रही है तांकि मोदी सरकार को बदनाम किया जा सके।
बीजेपी के तेज़-तर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय मेें एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी को इन हमलों के लिए जिम्मेतार ठहराया है..संबित ने कहा है कि राहुल गांधी की शह पर उनके करीबी और चेहते माने जाने वाले अल्पेश ठाकुर उत्तर भारतीय पर होने वाले हमलों के लिए जिम्मेदार है। इस पर संबित पात्रा ने अल्पेश ठाकुर द्वारा गुजरात राज्य में बाहर से आने वाले लोगों के खिलाफ भड़काउ भाषण दिये जाने की वीडियो को दिखाया…इस वीडियो में अल्पेश स्थानीय लोगों को अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों के प्रति गुजराती भाषा में भड़काते सुनाई दे रहे हैं.
बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब जब चुनाव का समय आता है तब तब देश में अफरा-तफरी का माहौल बनाया जाता है..संबित पात्रा ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के समय भी कांग्रेस ने लिंगायत को हिन्दुओं से अलग कर बांटने की कौशिश की थी..संबित ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कभी अर्बन नक्सलियों को समर्थन तो कभी अवार्ड़ वापसी गैंग द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ ज़हर घोलने की कौशिशें की जा रही हैं…संबित ने कहा कि गुजरात प्रशासन ऐसे तत्वों के खिलाफ मुस्तेदी से कार्रवाई कर रहा है और ऐसे बड़ी संख्या में लोग हिरासत में लिए गये हैं जिनका संबंध कांग्रेस पार्टी और ठाकुर सेना से है…अल्पेश ठाकुर पर वीडियों वायरल होने के बावजुद भी गुजरात सरकार हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी है…अगर बीजेपी के पास अल्पेश ठाकुर के खिलाफ सबूत है तो अब तक उन पर कार्रवाई क्यों नही जा रही है ? इस सवाल के जवाब में संबित ने कहा कि इस मामले में हम कानूनी राय ले रहे हैं और अल्पेश ठाकुर को इसके बाद हिरासत में लिया जा सकता है..बीजेपी प्रवक्ता की माने तो वह नही चाहते कि कल यह कहा जाये कि गुजरात सरकार ने यह कार्रवाई राजनैतिक वैमनस्य की भावना से की गई है…
सवाल यह है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष तो इस सियासी आग में रोटियां सेंक लेती है लेकिन इस आग में झुलसता तो आम आदमी ही है…देश के अलग अलग हिस्सों से जब जब प्रांतवाद की आग फैलती है तो इसका शिकार बनने वाले अधिकत्तर गरीब लोग होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *