केजरीवाल के रोड शो में भाड़े की भीड़,BJP प्रदेश मंत्री संतोष गोयल का मुख्यमंत्री पर आरोप
दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव के लिए सियासी दल पूरी ताकत चुनाव प्रचार झुकते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये उपचुनाव अगले वर्ष होने वाले दिल्ली नगर निगम के चुनावों के सेमीफाइनल के तौर पर देखे जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने शालीमार बाग 62 N से सुरभि राजू को अपना प्रत्याशी बनाया है जोकि स्वर्गीय रेनु जाजू की पुत्रवधु हैं। दिल्ली प्रदेश में मंत्री संतोष गोयल सुरभि जाजू के समर्थन में रोड शो में शामिल हुईं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए संतोष गोयल ने कहा कि है मुख्यमंत्री की पदयात्रा में भाड़े के लोग लाये गये । इन लोगों को आम आदमी पार्टी पांच पांच सौ रुपये देकर लाई जिन्हे बाद में पैसे भी नहीं दिये गये।
सन्तोष गोयल ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी जाजू शालीमार बाग वार्ड 62 N पर भारी मतों से जीत दर्ज करने जा रही है। इस विश्वास का आधार कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह को देखकर ही लगाया जा सकता है।