केजरीवाल और AAP पर किसकी हत्या के षडयंत्र रचने का लगा संगीन आरोप !

न्यूज़ नॉलेज मास्टर,(NKM NEWS)
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर उनके पूर्व सहयोगी रही संतोष कोली की मां कलावती और दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने बेहद संगीन आरोप लगाये हैं। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर उनकी मौजूदगी में आयेजित एक प्रेस वार्ता में संतोष कोहली की हत्या का षडयंत्र रचने का आरोप लगया।

मनोज तिवारी ने कहा कि सन्तोष कोली बहादुर बेटी थी जिसके साथ केजरीवाल ने आंदोलन शुरू किया था और आंदोलन कहाँ तक पहुंचा यह कहने की ज़रूरत नही है। संतोष कोली की मौत एक हत्या थी। जब उन्होंने इस पर अपनी बात कहनी चाही तब उनकी बात को अनुसुना कर दिया गया।
मनोज तिवारी ने कहा कि अब जिस व्यक्ति का नाम संतोष कोहली की हत्या की साजिश में आ रहा है वह आज बहुत कद्दावर व्यक्ति है। माता जी आरोप सीधा सीधा केजरीवाल पर है
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने सन्तुति कर दी है की इस केस की सीबीआई जाँच करे तांकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। इस मामले में आयोग ने पाया है की संतोष कोली की मौत में साजिश हो सकती है।
मनोज तिवारी ने कहा कि जब संतोष कोली की माता जी अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए गई तो इनको cm के कार्यलय में घुसने भी नहीं दिया गया। यह केजरीवाल के दोहरे रूप और दोहरे मानदण्ड को दर्शाता है।

दिल्ली में केजरीवाल सरकार के पूर्व बागी मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन परिस्तिथियों में संतोष कोहली की मौत हुई है वे शक ज़ाहिर करतीं हैं कि यह सियासी फायदे के लिए की गई हत्या है।
NKM ने सवाल पूछा कि आखिर संतोष कोली की मौत पर वह सरकार में रहते हुए भी चुप्पी क्यों साधे रहे तब उनकी माता जी की आप ने सहायता क्यों नहीं की जब वह सरकार में मंत्री थे। इस सवाल के जवाब में कपिल ने अफसोस ज़ाहिर करते हुए कहा की मै उस समय संतोष की माँ के साथ उनकी लड़ाई में सहयोग नही कर सका इसका मुझे दुःख है।
वहीं संतोष कोली की माता ने सीधे सीधे केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लोगों पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि वन्दना जो की आम आदमी पार्टी के महत्वपूर्ण पदाधिकारी है उसने संतोष को हत्या वाले दिन कौशाम्बी जाने के लिए मजबूर किया जबकि वह नहीं जाना चाहती थी जिससे शक ही नही पूरा यकीन है कि संतोष की हत्या हुई है और उसके पीछे आम आदमी पार्टी के लोगो का ही हाथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *