केजरीवाल सरकारअहंकार त्याग कर दिल्ली के लोगों के हित में काम करे-सुनील यादव
न्यू दिल्ली,न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM),दिल्ली सरकार और नौकरशाहों के बीच छिड़ा विवाद अब थमता नज़र आ रहा है..दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश बुधवार को केबिनेट की बैठक में शामिल हुए लेकिन बैठक दिल्ली पुलिस की सुरक्षा के साये में हुई..इससे पहले मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री केजरीवाल बैठक में शामिल होने से पहले पत्र लिखकर कहा कि दिल्ली की जनता के हित में मैं और मेरे अधिकारी बजट को लेकर होने वाली केबिनेट बैठक में शामिल होंगे और सरकार के हर काम में पूरा सहयोग करेंगे…लेकिन उनके साथ किसी तरह की बदसलूकी नहीं होनी चाहिए.
इस मुद्दे पर दिल्ली प्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव ने केजरीवाल पर करारा हमला बोलेत हुए कहा कि
केजरीवाल काम नहीं करने के बहाने ढूंढ रहे हैं…सुनील कहते है कि उन्होने दिल्ली की जनता से इतने झुठे वायदे किए है जिनको पूरा कर पाना उनके लिए नामुमकिन है…ऐसे में वो काम न करने के कोई न कोई बहाना ढूंढ कर इसका ठीकरा कभी एल जी साहब पर तो कभी मुख्य सचिव के सिर फौड़ रहे हैं और फिर कह देते हैं कि इन सब के पीछे मोदी जी का हाथ है…दिल्ली सरकार का यह रवैया काम करने वाला नही है…सुनील यादव ने केजरीवाल को मुख्य सचिव से नसीहत लेने की सलाह देते हए कहा कि मुख्य सचिव काम करना चाहते है यही वजह है कि वो रात के 12 बजे भी इनसे मिलने के लिए पहुंचे…अब भी इस विवाद को सुलझाने की पहल मुख्य सचिव ने ही की है उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं..केजरीवाल को भी अहंकार को एक तरफ रखकर दिल्ली की जनता के हित में काम करना मुख्य सचिव से सीखने की ज़रुरत है
बीजेपी दिल्ली युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव ने केजरीवाल को अहंकार त्याग कर दिल्ली की जनता के भलाई के लिए सरकारी तंत्र के सहयोग से काम करने के लिए कहा…सुनील यादव कहते है कि देश के IAS और IPS कठिन परीक्षा पास करने के बाद ही उनकों इतने महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया जाता है ऐसे में कोई भी सरकार इनके सहयोग के साथ ही लोकहित के कार्यों को कर सकती है…लिहाज़ा केजरीवाल सरकार को अधिकारियों के प्रति अपना नकारात्मक रवैये बदलने की ज़रुरत है