गरीब विरोधी पंजाब सरकार भट्ठल से कोठी का करोड़ों रुपये बकाया वसूल करे-तरुण चुग
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने पंजाब की केप्टन सरकार पर हमला बोला है ..चुग ने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की सरकार जनविरोधी फेसले ले रही है..उन्होंने पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि वास्तव में कैप्टन साहब सरकार के खर्चे घटाने के इच्छुक है तो वो पूर्व मुख्यमंत्री राजेन्द्र कौर भट्ठल से करोड़ों रुपये कोठी का किराया क्यों नही वसूलते जो उन पर बकाया है..चुग ने कैप्टन सरकार पर निशाना साधते हए कहा कि यह सरकार रेत माफियाओं के साथ मिली हुई है..इस बात को पंजाब की सरकार के मंत्री भी स्वीकारते हैं कि कांग्रेस की लीडिरशिप इन माफियाओं के साथ मिली हुई है..आज पंजाब के लोग कर्ज माफी की उम्मींद लगाये हुए बेठे हैं कि सरकार कर्ज माफ करने का वायदा कब निभायेगी…इस सरकार ने पंजाब की जनते के साथ कई वायदे किये थे..सरकार वो वायदे कब पूरे करेगी..उनकी रुकी हुई पैंश्न कब से मिलेगी…आटा और दाल को सस्ती दरों पर देने का वायदा किया गया था..पंजाब के लोगों को उस स्कीम के तहत राशन कब मिलेगा..यह बहुत ही दुख की बात है कि कैप्टन सरकार जनविरोधी और गरीब विरोधी साबित हुई है…इस सरकार से लोगों ने जो उम्मीदें लगाई थी उसपर सरकार बिल्कुल भी खरी नही उतरी है…आज पंजाब का वोटर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।