गाड़ी चलाते समय फोन इस्तेमाल करने वाले सावधान,कोर्ट ने दिए ये सख्त आदेश

न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM),गाड़ी चलाते हुए अकसर लोग मोबाईल फोन पर बात करते हुए नज़र आते हैं। इसका इस्तेमाल अकसर सड़क पर दूर्घटना का कारण बनता है। ट्रेफिक पुलिस की जुर्माने से लेकर तमाम कोशिशों के बवजूद लोग इससे संबंधित कानून की धज्जियां उड़ाते हुए नज़र आते है। गाड़ी चलाते हुए फोन का इस्तेमाल करने वालो पर अब कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।

क्या है कोर्ट का आदेश

राजस्थान हाईकोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले का ड्राइविंग लाइसेंस तुरंत रद्द करने का निर्देश दिया है। जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास और जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला की पीठ ने वाहन चलाते वक्त मोबाइल के बढ़ते चलन पर चिंता जताई। कोर्ट ने कहा है कि हादसों की एक बड़ी वजह यह भी है। राज्य सरकार और ट्रैफिक पुलिस यह सुनिश्चित करें कि कोई भी गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल या ईयरफोन का इस्तेमाल नहीं करे। ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति की तस्वीर खींचकर आरटीओ के जरिए तुरंत लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाए। हाईकोर्ट ने दिया आदेश हाई कोर्ट ने ये आदेश एडिशनल पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) द्वारा दी गई एक जानकारी के बाद दिया। दरअसल पुलिस कमिश्नर ने कोर्ट को ये जानकारी दी थी कि बाइक और कार चला रहे लोग जमकर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। दी गई जानकारी में आगे कहा गया कि ड्राइविंग करते समय फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी है, बावजूद इसके ऐसा किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट ने भी लाईसेंस निरस्त करने के दिए आदेश

उत्तर प्रदेश में ईयरफोन लगाए वैन चालक के कारण रेल क्रॉसिंग पर 13 बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं। जज गोपालकृष्ण व्यास व रामचंद्रसिंह झाला की खंडपीठ ने ड्राइविंग के दौरान मोबाइल इस्तेमाल पर चिंता जताई है। हाईकोर्ट ने किसी भी दुपहिया या चार पहिया वाहन चलाते समय मोबाइल यूज करने वाले का ड्राइविंग लाइसेंस तुरंत निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *