छात्रों को परीक्षा में टेंश्न फ्री रहना सिखायेगी पी.एम.मोदी की लिखी किताब,आज होगा पुस्तक का विमोचन
छात्रों को परीक्षा में टेंश्न फ्री रहना सिखायेगी पी.एम.मोदी की लिखी किताब,आज होगा पुस्तक का विमोचन
नई दिल्ली। बोर्ड परीक्षाओं से पहले पीएम नरेन्द् मोदी ने बच्चों का तनाव कम करने के लिए एक किताब लिखी है.. इस पुस्तक में प्रधानमंत्री बच्चों को पढ़ाई और परीक्षा से होने वाले तनाव दूर करनें के टिप्स देंगे… इस पुस्तक में टिप्स को मंत्रों की शक्ल में लिखा गया है। इसके अलावा यह ‘इंटरएक्टिव’ भी है। मतलब पीएम मोदी ने किताब को सीधे संवाद/बात करने के अंदाज में लिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्टूडेंट्स के लिए लिखी गई यह पुस्तक आज शनिवार को लॉन्च होगी। इस किताब को ‘एग्जाम वॉरियर्स’ नाम दिया गया है। मोदी ने इसमें बच्चों को एग्जाम स्ट्रेस से निपटने और अच्छा परफॉर्म करने के टिप्स दिए हैं। पुस्तक का विमोचन प्रवासी भारतीय केंद्र में होगा। आपको बता दें कि कई बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी मध्य से शुरू हो रही हैं। पुस्तक में टिप्स को मंत्रों की शक्ल में लिखा गया है विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हैं जबकि मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर विशिष्ट अतिथि होंगे। किताब में दसवीं और बारहवीं के बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स की परेशानियों पर फोकस किया गया है। किताब को पेंग्विन पब्लिशिंग हाउस छापा है पुस्तक में कई गतिविधियां भी हैं जिनका छात्र अभ्यास करके न सिर्फ तनाव से मुक्ति पा सकते हैं बल्कि परीक्षा के लिए तैयारियां भी कर सकते हैं। इस किताब में कई उदाहरण भी दिए गए हैं। साथ ही स्टूडेंट्स को योगा और फिजिकल एक्टिविटीज की जरूरत भी समझाई गई है। 208 पेज वाली किताब को पेंग्विन पब्लिशिंग हाउस छापा है। इसकी कीमत 100 रुपए रखी गई है। बता दें कि पीएम पहले भी मन की बात प्रोग्राम में बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने वाले बच्चों को दबाव ना लेने की सलाह दी…पीएम मोदी के ऐप से इस किताब के कई खास फीचर्स को अनलॉक किया जा सकता है बोर्ड एग्जाम्स के लिए सीबीएसई पहले ही 5 मार्च का एलान कर चुका है। 7 साल के लंबे गैप के बाद बोर्ड ने एक बार फिर 10वीं के एग्जाम्स को कंपल्सरी कर दिया गया है..यूपीए सरकार के कार्यकाल में बोर्ड परीक्षा के बंद के जाने के पक्ष और विपक्ष में शिक्षावदों के अपने अपने तर्क रहे हैं..कुछ शिक्षावदों का मानना है कि 10वी क्लास की बोर्ड परीक्षा न होने के चलते
इसका शिक्षा की गुणवत्ता पर खासा असर हुआ है…बहरहाल 10वी की परीक्षा आने वाली है और मोदी सर की यह पुस्तक बच्चों को तनाव से उभारनें में ज़रुर कारगर साबित होगी