जानिए किस ने की थी ‘अटल’ जी के निधन की भविष्यवाणी, जो सच साबित हुई
न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM NEWS),पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु को लेकर एक ऐसा शख्स था जिसने आज से 9 वर्ष पूर्व ही उनके निधन की भविष्यवाणी कर दी थी…और 16 अगस्त की शाम को यह भविष्यवाणी बिल्कुल सही साबित हुई। अटल जी के निधन को लेकर यह भविष्यवाणी किसी ज्योतिषी यां पंडित ने नहीं की थी बल्कि उनके पुराने साथी और विख्यात कवि एवं साहित्यकार गोपालदास नीरज ने की थी, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। दरअसल महाकवि गोपालदास नीरज ज्योतिष का ज्ञान भी रखते थे, और इस आधार पर ही उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी और स्वयं की मृत्यु को लेकर एक भविष्यवाणी 2009 में एक साक्षात्कार में की थी, और दुर्भाग्य से सच साबित हुई।
नीरज जी ने कहा था कि उनकी और अटल जी की जन्मकुंडली में ज्यादा अंतर नहीं है। हम दोनों को ही अपने-अपने क्षेत्र में ऊंचाई तक पहुंचना था, और दोनों की मृत्यु में भी अधिकतम 30 दिनों का फासला होगा। उन्होने कहा थी हम दोनों को ही जीवन के अंतिम पड़ाव में स्वास्थ्य की परेशानियों से जूझना होगा । और हुआ भी बिल्कुल वैसा ही जैसा उन्होने कहा था..उन्होने कहा था कि अटल जी कवि गोपालदास नीरज के निधन को अभी 29 दिन ही हुए थे, कि अटल जी के इस तरह चले जाने की खबर आ गई। पूरे देश में शोक की लहर है…
मृत्यु तो अटल है जो इस संसार में आया है वो जायेगा…लेकिन किसी व्यक्ति का जीवन उसके नाम के अनुरूप ऐसा अटल होगा,इसका सर्वोत्तम उदाहरण भारत के युग पुरुष पूर्व प्रधान मंत्रीअटल बिहारी वाजपेयी हैं।अटल अवसान के साथ राजनीति के एक ऐसे स्वर्णिम युग का समापन हो गया है जो आने वाली पीढ़ी कभी नहीं देख पायेगी