तमाम विरोधों को ताक पर रख कर नागपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, RSS के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

न्यूज़ नॉलेज मास्टर,(NKM)नागपुरः पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बुधवार की शाम नागपुर पहुंचे गए। प्रणव मुखर्जी को यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना है। पूर्व राष्ट्रपति गुरुवार को संघ मुख्यालय में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ मंच साझा करेंगे। RSS द्वारा आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के दीक्षांत समारोह में प्रणब को बतौर मुख्य अतिथि के रुप में निमंत्रित किया गया है प्रणब मुखर्जी के लिए राजभवन में ठहरने का विशेष इंतजाम किया गया है। बता दें, RSS के कार्यक्रम में शामिल होने पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग चल रही है। कांग्रेस ने प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है लेकिन कांग्रेस के कई नेताओं ने उनकी आलोचना की है। इस सिलसिले में असम के कांग्रेस प्रमुख रिपुन बोरा ने राष्ट्रपति को पत्र भी लिखा है। इसमें उन्होंने प्रणब को आरएसएस के कार्यक्रम में ना जाने की सलाह दी है । रिपुने पत्र में लिखा कि प्रणब अपने आरएसएस के कार्यक्रम में जाने से पहले एक बार फिर सोचें। इससे पहले जयराम रमेश और सीके जाफर शरीफ जैसे कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि प्रणब मुखर्जी जैसे विद्वान और धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति को संघ के साथ कोई नजदीकी नहीं दिखानी चाहिए। उनके संघ के कार्यक्रम में शिरकत करने से देश के धर्मनिरपेक्ष माहौल पर बुरा असर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *