दिल्ली का पहला निगम वार्ड जिसने निगम विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के सभी अभिभावको को बिना सरकार की मदद से फ्री-वैक्सीनेशन पूर्ण किया ।
NKM NEWS, दक्षिण दिल्ली नगर निगम का। वार्ड 59 S,दिल्ली नगर निगम का एक ऐसा मात्र वार्ड है जिसमें निगम विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के सभी अभिभावको को बिना सरकार की मदद से फ्री-वैक्सीनेशन पूर्ण कर लिया है । जी हां आज फिर वार्ड संख्या – 59एस (एंडयूज़ गंज) वार्ड ने एक दिन में 800 लोगों को फ्री-वैक्सीनेशन कर सफल आयोजन स्थापित किया। इससे पूर्व भी दिनांक 21 सितंबर, 2021 को भी 1000 लोगों को फ्री वैक्सीनेशन करके कीर्तिमान स्थापित किया था ।
SDMC में कांग्रेस दल के नेता अभिषेक दत्त ने बताया कि
जैसे पूर्व में विभिन्न एजेंसियों एवं डॉक्टर्स द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा था कि कोरोना महामारी की थर्ड-वेव आने वाली है जो कि छोटे बच्चों के लिए बहुत नुकसान दायक और जानलेवा साबित हो सकती है। इसी को मद्देनजर रखते हुए एक योजना प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों के सहयोग से बनाई गई जिसमें निगम के विद्यालयो में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के अभिभावको को बिना सरकार की मदद से एक फ्री-वैक्सीनेशन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया ताकि वे और उनके बच्चे कोरोना महामारी की चपेट से बस सके। चूंकि, निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे निम्न वर्ग से आते हैं और उनकी आर्थिक क्षमताए भी कमजोर है। निगम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावको को सरकार द्वारा दी जा रही वैक्सीनेशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था जिसके फलस्वरुप वे कोरोना-वैक्सीनेशन इससे वंचित थे ।
दत्त ने बताया कि आज से दो माह पूर्व जब उनके द्वारा बच्चों को फ्री-राशन वितरित किया गया था उस समय उन्होंने पूरे एंडयूज़ गंज वार्ड का निजी सर्वे किया था जिसमें क्रमश: निगम विद्यालय एडन्यूज़ गंज, निगम विद्यालय सादिक नगर, निगम विद्यालय अमर कॉलोनी, निगम विद्यालय दयानंद कालोनी (बालक विद्यालय), निगम विद्यालय दयानंद कालोनी (बालिका विद्यालय), निगम विद्यालय गढी गांव सम्मिलित थे। सर्वे में प्राप्त जानकारी के अनुसार इन विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के सिर्फ 25% अभिभावकों को ही वैक्सीन लगी हुई थी। इस जानकारी को उन्होंने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक में भी रखा था और कहा था कि निगम विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावको को वैक्सीनेशन की हमारी जिम्मेदारी बनती है ।बड़े खेद का विषय है कि इसके बावजूद भी इन अभिभावकों को फ्री-वैक्सीन उपलब्ध नहीं हुई।
अभिषेक दत्त ने बताया कि उन्होंने अपने मित्रों एवं सहयोगियों के द्वारा वैक्सीनेशन से वंचित अभिभावको को अपने माध्यम से फ्री-वैक्सीनेशन का एडन्यूज़ गंज निगम विद्यालय में कैंप लगाया और निगम विद्यालयो के प्रधानाचार्यों से अभिभावकों की लिस्ट प्राप्त की।
अभिषेक दत्त ने कहा कि दिल्ली के अंदर यह पहला वार्ड है जिसमें निगम विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के सभी अभिभावकों को बिना सरकार की मदद से फ्री-वैक्सीनेशन किया जिससे अभिभावकों के साथ-साथ उनके बच्चे भी कोरोना से सुरक्षित है।
अभिषेक दत्त ने Hope & ABZ Law Firm को मेडिकल सुविधाएं देने के लिए, अक्षय पात्र जी को राशन उपलब्ध करवाने के लिए, तथा रोटरी क्लब को टीकाकरण के कॉर्डिनेशन के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त किया जिन्होंने निम्न वर्ग के गरीब लोगों को इस कोरोना काल में आगे बढ़कर मदद की।