दिल्ली के मुक्ताधारा ऑडिटोरियम में होने जा रहा है “कंजूस” का मंचन
रंगमंच की दुनिया से अगर आपको लगाव है तो यह खबर आपके काम की है। दिल्ली के मुक्ताधार ऑडिटोरियम में कंजूस प्ले का मंचन किया जा रहा है। मॉलिरी द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन शराबोनी साहा और श्याम कुमार ने किया है । इस नाटक का मंचन अगले महीने की 9 अक्टूबर को दिल्ली की गोल मार्किट,18-19 भाई वीर सिंह मार्ग पर स्थिक मुक्ताधारा ऑडिटोरियम में सायं 7 बजे होगा। इस हास्ट नाटक की कथा एक अमीर कंजूस शख्स मिर्जा स्खावत के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देती है। जिसकी एक ज्वान बेटी और बेटा है। अपनी बीबी के इंतकाल के बाद मिर्जा अपने पांच नौकरों के साथ रहता है जिनको वो कोई पगार न देकर केवल उनके रहने और खाने का खर्चा ही उठाता है। मिर्जा के पास 10 हज़ार सोने के सिक्के हैं जिन्हें उसने घर के बरामदे में गाढ़ रखा है।
आपको बतां दे कि मॉलिरी द्वारा लिखित इस नाटक का भाषा रुपांन्तरण प्रेम शरण शर्मा और निर्देशन श्याम कुमार ने किया है। यह एक बेहतरीन हास्य नाटक है। कहानी के मुख्य किरदार मिर्जा शेखावत की भूमिका में जाने माने कलाकार फ़रीद अहमद है जो कई फिल्मों में भी काम कर चुके है। उनकी कुछ फिल्मों में मटरु की बिजली का मंडोला,डेढ़ इश्किया,गुड्डु की गन,गब्बर इस बेक और राईस जैसी फिल्में हैं। इसके एलावा नब्बू-श्याम कुमार, नासिर के किरदार में ललित जोशी,अज़रा,शराबोनी साहा(मुनमुन),संजय बसियाल अल्फू,ए.के.ख्याल,फ़रजीना-अनु शर्मा इत्यादि किरदार शानदार भूमिका में नज़र आयेंगे। इन कलाकारों की साज सज्जा भोपाल सिंह ने की है। आपको यह नाटक देखने में ज़रुर मज़ा आयेगा।