दिल्ली में पहली बार होगा NDMC कन्वेंशन सेंटर में IPPCI-न्यूज़ चक्र डिज़िटल मीडिया आवार्ड काआयोजन

न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM NEWS), दुनिया बहुत तेज़ी से बदल रही है..और दुनिया को बदलनें में सूचना क्रांति की सबसे अहम भूमिका है…ऐसे में पत्रकारिता के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी बदलाव आएं हैं…प्रिंट मीडिया के बाद इलेक्ट्रोनिक मीडिया और अब मोजो यानि मोबाईल जर्नलिस्म ने पत्रकारिता के पुराने नियमों और तौर तरीकों को बदल कर रख दिया है। अभी तक पत्रकारिता में बड़े बड़े प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों,समचार पत्रों और टीवी चैनल्स को आवार्ड से सम्मानित किया जाता रहा है…लेकिन 25 अगस्त को होने जा रहे, डिजिटल मीडिया अवार्ड कार्यक्रम में ऑनलाईन वेब पोर्टल,यू-ट्यूब से जुड़े पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा..पत्रकारिता के इस नये दौर में मोजो जर्नलिस्ट बड़ी अहम भूमिका निभा रहे हैं

देश में व्हाटसएप के IPPCI नाम के 100 से अधिक ग्रुप संचालित करने का करिश्मा वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र भंड़ारी नें कर दिखाया है….आज पलक झपकते ही कोई भी खबर इन ग्रुप्स में जंगल की आग की तरह फैल जाती है…यही नही IPPCI के ये ग्रुप राजनीति,खेल,मनोरंजन,स्वास्थय और अपराध से लेकर हर विषय पर बनाये गये हैं.. नरेन्द्र भंड़ारी स्वयं प्रिंट मीडिया से जुड़े रहे हैं..वह जनसत्ता समाचार पत्र में लम्बे समय तक पत्रकारिता करते रहे…लेकिन बदलते दौर में मोजो जर्नलिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका की अहमियत को सोचते हुए नरेन्द्र भंड़ारी ने मोजो जर्नलिस्ट का हौंसला बढ़ाने के लिए एक अवार्ड़ फंक्शन आयोजन दिल्ली के एनडीएसी कॉनवेंशन सेंटर में आोयजित किया है…इस कार्यक्रम का आयोजन IPPCI और न्यूज़ चक्र संयुक्त रुप से पत्रकारो को सम्मानित करेंगे।
25 अगस्त को होने जा रहे, डिजिटल मीडिया अवार्ड कार्यक्रम के बारे में नरेन्द्र भंड़ारी ने जानकारी देते हुए कहा कि

RTI को लेकर श्री ए के जैन जी के प्रैक्टिकल प्रेजेंटेशन, मोजो तकनीक को लेकर तीर्थंकर सरकार व अविनाश कुमार सिंह के प्रैक्टिकल प्रेजेंटेशन ओर ऑनलाइन मीडिया को लेकर श्री पुष्पेंद्र सिंह, श्री अरविंद शर्मा और श्री पुलकित अग्रवाल के प्रैक्टिकल प्रेजेंटेशन देंगे । ये सभी प्रेजेंटेशन न्यू मीडिया से जुडे पत्रकार साथियों के लिये, आगे चलकर बहुत उपयोगी साबित होंगे।

कनाट प्लेस के एनडीएमसी कन्वेंशन सेन्टर में दोपहर 3 बजे शुरु होगा..कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनडीएमसी के वाईस चेयरमेन करण सिंह तंवर होंगे । कार्यक्रम के बाद रात्री भोज की भी विशेष व्यवस्था की गई है

2 thoughts on “दिल्ली में पहली बार होगा NDMC कन्वेंशन सेंटर में IPPCI-न्यूज़ चक्र डिज़िटल मीडिया आवार्ड काआयोजन

  • August 23, 2018 at 7:16 pm
    Permalink

    Good job

    R A siddiqui
    Editor j k k news
    Noida

    Reply
    • September 12, 2018 at 4:47 pm
      Permalink

      Thanks Siddiqui Sahab

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *