द्वारका एक्सप्रेस वे का उद्घाटन,सड़क मार्ग से अब दिल्ली-मुम्बई का सफ़र महज़ 12 घंटे में तय करें
नई दिल्ली- न्यूज़ नॉलेज मास्टर (NKM NEWS)8 मार्च 2019,भारत सरकार के वाणिज्य मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने आज द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। यह हाइवे 8 लेन का है, जो दिल्ली से मुम्बई को जोड़ेगी। इस हाइवे की लम्बाई 29 किलोमीटर है, जिसकी कुल लागत 9,000 करोड़ रूपये है। यह एक्सप्रेस-वे डीएनडी-केएमपी हाइवे को भी जोड़ेगी, जिससे यहां से आगे जाने वाले लोग भी लाभान्वित होगें। इस मौके पर सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और दक्षिणी दिल्ली के सांसद श्री रमेश बिधुड़ी जी मौजूद रहे। उद्घाटन के दौरान सांसद श्री रमेश बिधुड़ी ने कहा, “
मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि देश के हर भाग को सड़क मार्ग से ना केवल जोड़ा जाए बल्कि अत्याधुनिक एक्सप्रेस-वे के माध्यम से यात्रा में लगने वाले समय को भी कम-से-कम किया जा सके। मोदी सरकार में सड़के बनाने की गति पिछले सरकार की तुलना में तीन गुनी होना यह साबित करता है कि पिछले 55 सालों में जितनी सड़को का निर्माण नहीं हुआ, उससे ज्यादा सड़के मोदी जी सरकार में बन रही है। कई बार टिकट ना मिल पाने की वज़ह जो लोग अभी तक यात्रा नहीं कर पाते थे, वे भी इस हाइवे की मदद से मात्र 12 घंटो में दिल्ली से मुम्बई पहुंच सकते है। ऐसा आज इसलिए हो पा रहा है क्योंकि ‘मोदी है तो मुमकिन है’।”
रमेश विधूड़ी ने किया सड़को का उद्घाटन
सांसद रमेश बिधुड़ी ने कालका जी एक्सटेंशन में पॉकेट 3 से पॉकेट 14 की सड़को का उद्घाटन किया। इन सड़को की हालत बेह़द ख़राब थी, सड़कों में जगह-जगह गढ्ढे थे, जिसे निगम के माध्यम से दुरूस्त किया गया है। इस सड़क के बनने से यहां रहने वाले लगभग 30,000 लोगों को रोजमर्रा की परेशानियों से निजात मिला। इस मौके पर निगम पार्षद सुमन रोहतास बिधुड़ी, और विक्रम बिधुड़ी भी मौजूद रहे।