पूर्व महापौर श्री जय प्रकाश ने दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ सदर बाज़ार विधानसभा क्षेत्र में जमा पानी में निकाली पदयात्रा
उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर जयप्रकाश ने आज दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ सदर बाज़ार विधानसभा क्षेत्र में बारिश के कारण हुए जलभराव में स्थानीय नागरिकों के साथ पदयात्रा निकाली। उन्होंने बताया कि दिल्ली में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण जगह जगह जलभराव हो गया है और नागरिकों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे परेशान होकर आज नागरिकों ने दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ सदर बाज़ार विधानसभा क्षेत्र में जमा पानी में पदयात्रा निकाली।
जय प्रकाश ने बताया कि उन्होंने स्वयं 20 जगहों पर जाकर जमा पानी को हटवाने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि निगम कर्मचारी जमा पानी को हटाने के कार्य में लगे हुए हैं मगर दिल्ली सरकार इस ओर कोई क़दम नहीं उठा रही है।उन्होंने बताया कि एक और दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली छोड़कर बाहर घूमने गए हुए हैं वहीं दूसरी ओर दिल्ली के नागरिक दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण हुए जल भराव से परेशान हैं।
जय प्रकाश ने बताया कि दिल्ली सरकार को जानकारी थीं कि 1 सितंबर से 6 सितंबर तक दिल्ली में भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने किया है जिसके बाद भी दिल्ली सरकार ने इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और नागरिकों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि अगर नागरिकों को जल्द राहत नहीं मिली तो दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन चलाया जाएगा।