पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ अस्पताल में भर्ती, हालत गम्भीर

न्यू दिल्ली,न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM NEWS)वरिष्ठ वामपंथी नेता और पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी की हालत गम्भीर बनी हुई है. सोमनाथ चटर्जी को डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर रखा है. जानकारी के मुताबिक, किडनी की समस्या के कारण उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है..सीपीएम नेता और 10 बार लोकसभा सांसद रहे चटर्जी 2004 से 2009 तक यूपीए -1 शासन के दौरान लोकसभा के अध्यक्ष थे। उन्हें 2008 में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सवादी (सीपीएम) से लोकसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा न देने के लिए निष्कासित कर दिया गया था। CPM ने यूपीए सरकार से भारत-अमेरिका परमाणु समझौते के मुद्दे मनमोहन सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।वर्ष दरअसल उस वक्त भारत-अमेरिका परमाणु समझौता विधेयक के विरोध में सीपीएम ने तत्कालीन मनमोहन सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. सोमनाथ चटर्जी तब लोकसभा अध्यक्ष थे और पार्टी ने उन्हें भी स्पीकर पद छोड़ने के निर्देश दिए, पर वह नहीं माने, जिसके बाद पार्टी ने उनके खिलाफ यह कदम उठाया.
सोमनाथ चटर्जी के पिता निर्मल चंद्र चटर्जी अपने जमाने के जाने माने वकील थे.. . वह अखिल भारतीय हिंदू महासभा के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे …हालांकि सोमनाथ चटर्जी ने अपने पिता से अलग रुख अख्तियार कियासे और वामपंथी राजनीति की तरफ कदम बढ़ाया और 1968 में सीपीएम के साथ राजनीतिक करियर की शुरुआत की. चटर्जी 1971 में वह पहली बार सांसद चुने गए और लगातार 2009 तक संसद रहे। सिर्फ एक बार ममता बेनर्जी से 1984 में हारे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *