बीजेपी की इस सांसद ने अपनी ही सरकार के खिलाफ क्यों बुलंद किए बगावती सुर
न्यूज़ नॉलेज मास्टर,(NKM),न्यू दिल्ली,उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने अपनी ही सरकार के विरुध बगावती सुर बुलंद किए है…बीजेपी यह सांसद अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही हैं। सावित्री बाई फुले ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि वह 1 अप्रैल को सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगी। फुले की यह रैली केंद्र सरकार की एससी-एसटी विरोधी नीतियों के खिलाफ होगी। केंद्र में बीजेपी की सरकार के लिए यह परेशानी का सबब है जब पार्टी की सांसद अपनी सरकार के खिलाफ दलितों के मुद्दे पर रैली करने जा रही हैं। बीजेपी सांसद की इस रैली से विपक्ष के केंद्र सरकार के दलित विरोधी होने के आरोपो को बल और विपक्ष को मोदी सरकार को घेरने का मौका मिलेगा।
बता दे इससे पूर्व दिल्ली से बीजेपी सांसद डॉ उदित राज भी आरक्षण के मुद्दे पर अपनी ही सरकार से अलग सुर निकाल चुके हैं..उदित राज ने हाल ही मे दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित एक रैली में आरक्षण को बचाने और देश के कई राज्यों में दलित पर होने वाले अन्याय को मुद्दा बनाया। हालांंकि उदित राज ने आरक्षण बचाओ महारैली का आयोजन तो किया लेकिन उन्होंने साफ तौर केन्द्र सरकार पर सीधे तौर पर निशाना न साधते हुए भी सरकार की नीतियों को कटघरे में खड़े करते दिखाई दिए। साफ है कि आने वाले दिनों में मोदी सरकार को विपक्ष के साथ साथ अपनों के विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है।