बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का सनसनीखेज दावा,श्रीदेवी की मौत नहीं मर्ड़र हुआ !
न्यू दिल्ली,न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM), अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत का मामला उलझते ही जा रहा है..श्रीदेवी की मौत की आखिर क्या वजह है इस पर फिलहाल संसपेैंस बरकरार है.. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई सवाल खड़े हुए हैं जिनके जवाब हर कोई जानना चाहता है… लोगों के मन में कई सवाल कुलबुला रहे हैं कि इसी बीच बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
स्वामी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि श्रीदेवी का बाथटब में डूबकर मरना संभव नहीं लगता, मुझे तो लगता है कि अभिनेत्री श्रीदेवी की हत्या हुई होगी। स्वामी कहते है कि बाथटब में डूबने वाली बात पर सवाल उठाते हुए कहा कि बाथटब में गिरकर मौत होने की बात अजीब लगती है जब तक कि कोई धक्का न दे। श्रीदेवी शराब नहीं पीती थीं ऐसे में उनकी बॉडी में शराब के अंश कहां से आए,
स्वामी ने की श्रीदेवी की मौत मामले की दोबारा और नए सिरे से जांच करने की मांग
भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने श्रीदेवी की मौत मामले की दोबारा और नए सिरे से जांच करने की मांग की है। स्वामी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी जिक्र करते हुए कहा है कि अभिनेत्रियों से दाऊद के नाजायज रिश्तों पर भी हमें थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अरेस्ट से नहीं बल्कि बाथटब में डूबने से हुई हालांकि अबतक दुबई पुलिस और दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन की तरफ से इस मामले में साजिश जैसी किसी बात की पुष्टि नहीं की गई है। आपको बता दें कि फोरेंसिक रिपोर्ट में सोमवार को खुलासा हुआ कि श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अरेस्ट से नहीं बल्कि बाथटब में डूबने से हुई। उनकी बॉडी में शराब के अंश पाए जाते गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शराब के प्रभाव की वजह से श्रीदेवी बाथरूम में अपना संतुलन खो बैठीं और बाथटब में गिर गईं और डूबने से उनकी मौत होक गई।
बता दें कि सुब्रमण्यन स्वामी ही वो व्यक्ति है जिन्होंने इससे पहले इसी तरह से कांग्रेस नेता शशी थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की दिल्ली के पंचसितारा होटल में हुई मौत के मामले पर भी कई सवाल खड़े किए हैं…वैसे अमर सिंह ने भी कहा था-श्रीदेवी शराब नहीं पीती थीं स्वामी से पहले राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने भी फॉरेंसिक जांच में एल्कोहल पाए जाने की बात पर कहा था कि श्रीदेवी शराब नहीं पीती थीं। बल्कि कभी कभार वाइन पी लिया करती थीं।