बेरहमा शिक्षिका ने जड़ा ऐसा थप्पड़ कि बच्चे के आंख की रोशनी ही चली गई
मुजफ्फरनगर में एक शिक्षिका ने छात्र की इस कदर पिटाई की जिससे उसकी आंख की रोशनी चली गई। छात्र के परिवारीजनों ने आरोप लगाया है कि शिक्षिका ने बच्चे को ऐसा थप्पड़ मारा कि उसकी आंख की रोशनी चली गई है। गुड़गांव के रयान इंटरनेशनल स्कूल से आई मासूम प्रद्युमन की मौत का मामला अभी चंद दिन पहले ही हुआ है। लेकिन लगता नही है कि देश के हर कोने में कुकरमुते की तरह उग आये शिक्षा के व्यापारी इस घटना से कोई सबक सीखने के लिए तैयार हैं।
खबर के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के एक स्कूल के कक्षा 5 का छात्र अपने सहयोगी छात्र से कॉपी लेने के लिए उसके पास गया था। तभी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका की नजर उस पर पड़ी। छात्र अपने दोस्त के पास खड़ा ही था कि शिक्षिका वहां पहुंच गई और उसने एक जोरदार थप्पड़ छात्र को लगा दिया जिससे उसकी आंख की झिल्ली फट गई।
घटना के बाद जब छात्र अपने घर पहुंचा तो घरवालों के होश उड़ गए। जब घरवाले स्कूल में पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।
शनिवार को पीड़ित घरवाले अपने बच्चे के साथ न्याय की गुहार लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जहां उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार स्कूल में बच्चो को किसी भी प्रकार से दंडित करना प्रतिबंधित है। बावजूद इसके स्कूल में टीचर्स द्वार बच्चों को बेरहमी से पीटने के मामले सामने आते रहते हैं। शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में और भगवान कहे जाने वाले शिक्षक के हाथों में देश का भविष्य कहे जाने वाले नोनिहाल कितने सुरक्षित हैं