महंगाई और मूल्य वृद्धि के विरोध में BMS का देश भर में 500 से अधिक स्थानों और 400 जिला मुख्यालयों पर प्रचंड प्रदर्शन,
रिपोर्ट-संदीप शर्मा
न्यूज़ नॉलेज मास्टर, NKM NEWS,देशभर में सभी जिला मुख्यालयों पर केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा मूल्य वृद्धि एवं महंगाई के विरोध में भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर बड़ी संख्या में देश भर में मज़दूरों ने धरना एवं विरोध प्रदर्शन किए गए । भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बिनय सिन्हा ने कहा कि BMS ने महंगाई और मूल्य वृद्धि के विरोध में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया। इस कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित सभी राज्यों जैसे ओडिशा, पंजाब, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश जैसे राज्य की
राजधानियों, सहित 500 से अधिक स्थानों पर भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रचंड प्रदर्शन कियाऔर 400 से अधिक जिलों के मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपा । देश के प्रधानमंत्री और संबंधित राज्यों के मुख्य मंत्री जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों से अवगत करवाया
ज्ञापन के मुख्य बिंदु निम्न प्रकार से है :
1- उत्पादनकर्ता द्वारा वस्तु की लागत मूल्य की घोषणा का अनिवार्य कानून बनाकर लागू करवाना
2- आवश्यक वस्तुओं और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर रोक लगाने के लिए सशक्त कदम उठाना
3- पेट्रोलियम पदार्थों को GST के दायरे में लाना
4- अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3(1) की गई छूट को तुरंत प्रभाव से वापिस लेना
5- खाद्य सामाग्रीयो, खाद्य तेलों, दालो, के संदर्भ में देश को आत्मनिर्भर बनाने हेतु खाद्य मूल्यों की कीमतों पर नियंत्रण आवश्यक है इस हेतु लंबी योजना बनाने हेतु
6.- उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत उपभोक्ताओं को लागत मूल्य जानने का अधिकार हो ।
7- सार्वजानिक एवं निजी छेत्रो के श्रमिको/कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी कर महंगाई की क्षतिपूर्ति हेतु कदम उठाना |
8- किसानो को पारिश्रमिक भुगतान द्वारा खाद्य पदार्थो के उत्पादन में बढ़ोतरी हेतु कदम उठाना
भारतीय मजदूर संघ ने अपने ज्ञापन में वर्णित उपरोक्त बिन्दुओ पर कार्यवाही हेतु केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा की गई मूल्य वृद्धि एवं महंगाई पर रोक लगाने हेतु अविलम्ब निर्देश देने की माननीय प्रधानमंत्री से मांग की।।