महिला दिवस पर IDA ने दिल्ली में लगाया महिला मान्सिक दिव्यांगो के लिए स्वास्थय जांच शिविर
न्यू दिल्ली,न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM),आज अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश ही नहीं दुनिया भर में इस दिन को खास दिन के रुप में मनाया जा रहा है..समाजिक राजनैतिक और धार्मिक संगठन आज इस दिन को खास बनाने मे जुटे हैं..आखिर सवाल इस दुनिया की आधी आबादी के महत्व का है..इस अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसियेश्न I D A भी अपना योगदान दे रही है..शरीर का हर हिस्सा यूं तो महत्वपूर्ण है लेकिन दांतों का मानव शरीर में क्या महत्व है बताने की ज़रुरत नहीं है। कहा जाता है कि आंखे गई तो जहान गया और दांत गये तो स्वाद गया।
महिला दिवस के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसियेशन I D A की एक टीम ने डॉ विनय मेहता,नॉर्थ दिल्ली अध्यक्ष के नेतृत्व में विकास नगर के शिव विहार में एक मान्सिक रुप से दिव्यांगों के सेन्टर,जीवोदय आश्रलय में अपनी निशुल्क सेवाएं दी। इस सैन्टर में तकरीबन 70 के आसपास मान्सिक रुप से बिमार महिलाएं रहती है। इन महिलाओं के दांतो की बिमारी का इलाज एक मोबाईल डेन्टल वेन के माध्यम से किया गया.. डॉ दिपेश,डॉ दिनेश रानु, सीडीएस इन्चार्ज डॉ ज्योति,डॉ रुचि, डॉ गगन,डॉ कुनाल की टीम ने मिलकर इन मानिसिक रुप से बिमार महिलाओं के दांतो की जांच रोगियों की जांच की । इसके साथ साथ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ साक्षी महाजन ने इन महिलाओं को चकित्सा सेवा मे अपना सहयोग दिया । इंडियन डेंटल एसोसियेश्न I D A की दूसरी टीम ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता के नेतृत्व में शास्त्री नगर में CISF होस्टल शास्त्री पार्क में महिला कर्मियों के लिए दांतों का शिविर लगाया।
डॉ विनय कहते है कि महिला दिवस से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता जो कि मान्सिक रुप से दिव्यांगो को हम अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यहां पर रहने वाली महिलाओं की हालांकि बहुत अच्छी तरह देखभाल संस्था द्वारा की जाती है बावजूद इसके इनकी मान्सिक अवस्था के कारण इन महिलाओं की स्थिति को अच्छा नहीं कहा जा सकता..पिछले कई वर्षो से मेरा जुड़ाव इस संस्था के साथ है लेकिन आज यहां पर इन महिलाओं की सेवा कर के हमारी टीम संतोष का अनुभव कर रही है