राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से शुरू होगा आज संसद का बजट सत्र,वित्त मंत्री पेश करेंगे आर्थिक सर्वे
आज संसद का बजट सत्र शुरु होने जा रहा है। संसद के पहले दिन बजट सत्र की की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुरु होगी। आज सरकार संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी और फिर 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। बतौर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का यह पहला अभिभाषण होगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण से यह तस्वीर तय हो जाएगी कि मोदी सरकार अपने अतिंम चुनावी साल में किन नीतियों और मुद्दों पर ज्यादा जोर देने वाली है। राष्ट्रपति का अभिभाषण दरअसल केंद्र सरकार का नीतियों का एक दस्तावेज होता है जिसमें सरकार की पिछले साल की उपलब्धियों के साथ-साथ आगामी वित्तीय वर्ष के विज़न, योजनाओं और एजेंडे का एक रूपरेखा तय होती है। सरकार के बजट में इस बार क्या खास होगा इसका अनुमान लोगों को राष्ट्रपति के अभिभाषण से लग जायेगा है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के तुरंत बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश करेंगे। इसके बाद सदन स्थगित हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों को सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र को सार्थक बनाने के लिये रचनात्मक माहौल बनाने की अपील की। सुमित्रा महाजन ने भी रविवार को विभिन्न दलों के नेताओं के लिए आयोजित डिनर के दौरान यह अपील की। आपको बता दें कि सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के प्रथम भाग में आठ बैठकें होंगी जिसमें 36 घंटे में से 19 घंटे राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट 2018-19 के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। नौ फरवरी तक संसद चलने के बाद अवकाश हो जाएगा और फिर पांच मार्च से 16 अप्रैल तक संसद चलेगा।