शहरों में रहने वाले लोगों को पर्याप्त आवास उपलब्ध कराए जाने की है ज़रुरत- उपराष्ट्रपति

न्यू दिल्ली,न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM),भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि शहरों में रहने वाले सभी वर्गों के लोगों को पर्याप्त आवास और अन्य ज़रुरी सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर एवं नेताजी नगर जनरल पूल आवासीय आवास कॉलोनी के पुनर्विकास की आधाशिला रखते हुए उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए यह बात कही। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री हरदीप एस पुरी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि शहरी बुनियादी ढाँचों में सुधार के लिए शहरीकरण के प्रति समग्र दृष्टिकोण अपनाए जाने का कार्य प्रगति पर है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि 2011 में देश की लगभग 31.7 प्रतिशत आबादी शहरों में रहती थी और एक अनुमान के मुताबिक भविष्य में 2050 तक 50 प्रतिशत आबादी शहरों में रहेगी । उन्होंने कहा कि शहरों मे रहने वाले निवासियों को 24 घंटे बिजली, पर्याप्त जलपूर्ती,पुल,यातायात,सड़क परिवहन,एअरपोर्ट और अन्य आधारभूत ढ़ांचे की ज़रुरत पडेगी।

शिलान्यास के बाद संबोधित करते हुए हरदीप पुरी ने कहा कि ‘हमारे लिए आज गर्व का एक और अवसर है जो ‘नवीन भारत’ के माननीय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी विजन को साकार करने की दिशा में हमारी यात्रा का एक निर्भीक कदम है। नवीन भारत में देश में विश्व स्तरीय आधारभूत संरचना के निर्माण, उन्नत व्यापार और व्यापार माहौल के अवसरों का सृजन करते हुए राष्ट्र के टिकाऊ और समावेशी विकास का स्वप्न निहित है।’

हरदीप पुरी ने कहा कि ‘

नवीन भारत की पहल के विचार को आगे बढ़ाते हुए नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर एवं नेताजी नगर जनरल पूल आवासीय आवास कॉलोनी के पुनर्विकास के लिए आधाशिला रखा जाना नौरोजी नगर को सर्वश्रेष्ठ आवासीय परिसरों एवं वाणिज्यिक केंद्रों में रूपांतरित करने से संबंधित एक ऐतिहासिक घटना है।’ देश में मेट्रो रेल नेटवर्क को बढ़ावा दिया गया है, साथ ही सभी के लिए आवास, स्वच्छ भारत मिशन,व्यवसाय करने की सुगमता जैसे राष्ट्रीय मिशनों और ऐसे अन्य प्रमुख कार्यक्रमों को भी प्रोत्साहित किया गया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *