सत्यपाल जैन ने मूक एवं बधिर संस्था के साथ मनाई गांधी जयंती

NKM NEWS समाज के सबल तबके को असहाय,जरूरतमंद और दिव्यांग लोगों की मदद करनी चाहिए। कुछ ऐसी ही सोच को साथ ले कर चलते हैं ,चंडीगढ़ के पूर्व भाजपा सांसद भारत सरकार के अप्पर महा सॉलिसिटर एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य सत्यपाल जैन । गांधी जयंती को सत्यपाल जैन ने इसी सोच के साथ चंडीगढ़ में दिव्यांगों के लिए काम करने वाली संस्था के साथ मनाया

सत्यपाल जैन ने कहा कि

महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री ने जो संदेश भारतवासियों को दिए उनमें एक महत्वपूर्ण संदेश यह भी है कि व्यक्ति को उन लोगों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए जिन्हें इनकी सख्त जरूरत है और जो भाग्यशाली नहीं है जितने कि आप हैं।

सत्यपाल जैन शनिवार को सेक्टर 16 की और रोज गार्डन में उत्तर भारत की मूक एवं बधिर लोगों की संस्था नॉर्थ जोन चंडीगढ़ डेज़ सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जो इस संस्था द्वारा महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाने के उपलक्ष में आयोजित किया गया था । इस अवसर पर सत्यपाल जैन व संस्था के विभिन्न सदस्यों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर फूल मालाएं अर्पित की।
सत्यपाल जैन ने कहा कि

भगवान ने कुछ लोगों को जीवन की हर सुविधा नहीं दी है लेकिन इस कमी को चुनौती मानकर जिस तरह से यह संस्था अपने सदस्यों की मदद कर रही है वह सराहनीय है उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के प्रति समाज के सोचने की मानसिकता बदलने की आवश्यकता है ताकि समाज अपने व्यवहार से एक भी व्यक्ति को इस कमी को महसूस ना होने दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *