सिद्धारमैया का बयान,कांग्रेस की हिन्दु् विरोधी मान्सिक्ता की झलक-डॉ विजय सोनकर शास्त्री

बेंगलुरु:न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM),कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी और आरएसएस पर विवादित बयान देकर कंग्रेस की मुसीबत बढ़ा दी है.. सिद्धारमैया ने बीजेपी और RSS (स्वयं सेवक संघ) पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘हिंदुत्व आतंकी’ कहा ।गुजरात और हिमाचल चुनाव से पूर्व भी कांग्रेस नेता मणीशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री को नीच कहा था जिसको बीजेपी ने चुनाव में खूब कैश किया। बीजेपी ने सिद्धारमैया के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी प्रवक्ता डॉ विजय सोनकर शास्त्री ने न्यूज़ नॉलेज मास्टर (NKM) से खास बातचीत मे कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है…60 साल में कांग्रेस देश के नागरिक और आतंकवादी में अंतर नहीं कर पाई है..डॉ शास्त्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सिद्धारमैया के बयान से हिन्दु विरोधी मान्सिक्ता की झलक मिलती है..इससे पता चलता है कि कांग्रेस लोकतांत्रिक ढांचे में राजनैतिक-समाजिक संगठन और आतंकवादी संगठन में भेद करना नहीं सीख पाई है…यही कारण है कि कांग्रेस के तमाम बड़े नेता बीजेपी और RSS को आतंकवादी संगठन बता रहे हैं..यह कांग्रेस का बड़ा दुर्भाग्य है और इसका जवाब कर्नाटक की जनता वोट की चोट से देगी।
शास्त्री कहते है कि कांग्रेस नेताओं द्वारा इस प्रकार के बयान उनकी खिसयाहट और तुष्टीकरण को दर्शाता है…कांग्रेस की स्थिति इस समय खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली है…हिंदुओं को आंतकवादी बताने वाले बयान कांग्रेस की हिन्दु विरोधी मान्सिकता को दिखाते हैं.. शास्त्री ने कहा कि कांग्रेस की हिन्दुओं के प्रति घृणा और विरोध रुकने वाला नहीं है। शास्त्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कि कि कांग्रेस पार्टी और इस पार्टी द्वारा समर्थित तथाकथित युवा नेता जिग्नेश मेवाणी,हार्दिक पटेल और कन्हैया कुमार भी हिन्दु-विरोधी हैं…दलित विरोध और प्रताड़ना के आधार पर ये लोग एक साजिश के तहत हिन्दु समाज को जात पात में बांट कर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं…ड़ॉ शास्त्री की माने तो कुछ वर्ष पहले तक देश की राजनीति जाति-पात,पंथ और सम्प्रदाय के इर्द-गिर्द घूमती थी लेकिन बीजेपी और बीजेपी के नताओं..विशेषतौर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की राजनीति को विकासवाद के मुद्दे पर लाकर खड़ा कर दिया है…जाति-पाति,पंथ और सम्प्रदाय की राजनीति करने वाले दल अब पिछड़ते जा रहे हैं..ऐसे मे हताश और निराश विपक्ष अपनी डूबती नैया को बचाने के लिए जातिवाद का ज़हर घोल कर देश के माहौल को बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास कर रहा है…यही कारण है कि विपक्ष लगातार सिकुडता जा रहा है और बीजेपी का लगातार विस्तार हो रहा है…हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सही कहा है कि विपक्ष जितना सियासी कीचड़ फैलायेगा…कमल उतना खिलेगा। आप देख रहे है कि बीजेपी की एक के बाद एक राज्यों में लगातार अपनी सरकार बना रही है और देश को जातिवादी की दलदल में धकेलने वाले इन दलों को जनता सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *