सीबीआई के शिकंजे में फंसे कार्ति चिदंबरम को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा
न्यू दिल्ली,न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM),कार्ति चिदंबरम को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। कार्ति चिदंबरम यूपीए सरकार में पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के बेटे हैं…अभी कार्ति सीबीआई रिमांड पर हैं। सीबीआई ने कार्ती को कल गिरफ्तार करने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट से 15 दिन की रिमांड पर भेजने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने कार्ति की सीबीआई को एक दिन की रिमांड दी है।
मामले की सुनवाई कर रहे सीबीआई की विशेष अदालत के जज सुमित आनंद कर रहे हैं। इस केस में कार्ति चिदंबरम की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी और सीबीआई के बीच पटियाला हाउस कोर्ट में जोरदार बहस हुई। सीबीआई ने कहा है कि कार्ति सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने जांच के सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की, साथ ही उनके खिलाफ कई पुख्ता सबूत हैं। वहीं, कार्ति के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा- कार्ति 23 अगस्त, 2017 से जांच में सहयोग कर रहे हैं। 22 घंटे उन्होंने सीबीआई के सवालों का जवाब दिया है और उनके पास पूछने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि ये कैसे संभव है कि दो बार आपके बुलाने और दोनों ही बार उनके आने के बाद भी सीबीआई ये कैसे कह सकती है कि उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया।
विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड यानि फेमा ने आईएनएक्स मीडिया को वर्ष 2007 में विदेशी पूंजी जुटाने की अनुमति दी थी, इस मामले में कार्ती का नाम उस वक्त आया था जब उनके पिता पी चिदंबरम यूपीए सरकार में वित्त मंत्री थे। ईडी की ओर से दावा किया था कि कार्ती के सीए ने गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने में मदद की थी।