G20 शिखर सम्मेलन में मृदंगम बजाकर मेहमानों को मोहित करेगा 12 साल का वी दक्ष बूपथी
पूरे विश्व की निगाहें दिल्ली पर टिकी हुई है दिल्ली भी दुल्हन की तरह सज धज कर दुनियाभर से आये अतिथियों का स्वागत कर रही है । विदेशी महमानों को भारतीय सभ्यता-संस्कृति की झलक के बिना स्वागत समारोह कैसे हो सकता है । यही वजह है कि G 20 शिखर सम्मेलन में भारतीय कला व संस्कृति की झलक को पूरी दुनिया देखेगी और भारत के कलाकारों ने भी इसकी तैयारी में पूरी ताकत झोंक रखी है।
सीसीआरटी स्कॉलरशिप होल्डर वी दक्ष बूपथी G20 शिखर सम्मेलन में बतौर मृदंगम आर्टिस्ट भाग ले रहे हैं दक्ष, दिल्ली के समरविल स्कूल ,वसुंधरा एन्क्लेव के आठवीं कक्षा के छात्र हैं ।भारत के अलग अलग राज्यों से बुलाए गए कुल 78 कलाकार जो कि अपने अपने वाद्ययंत्रों के महारथी हैं उनमें से दक्ष मृदंगम बजाने में सबसे छोटी उम्र के कलाकार हैं ।
दक्ष ने बताया कि G20 सम्मेलन का हिस्सा बनना उसके लिए बहुत ही ज्यादा गौरव की बात है। इसके लिए उसने प्रधानमंत्री मोदी, संगीत नाटक अकादमी की चेयरमैन, सेक्रेटरी,स्कूल की प्रिंसिपल के साथ ही अपने गुरु का भी धन्यवाद किया।
9 सितंबर को लगभग 3 घंटे चलने वाले इस म्यूजिकल कॉन्सर्ट को विदेश से भारत पहुंचे 400 मेहमानों के लिए तैयार किया गया है।ये कार्यक्रम भारत मंडपम में रात्रिभोज के समय होगा जब मेहमान मीठे पकवान के साथ मीठे संगीत का भी आनंद उठाएंगे।