लालू के बाद राबड़ी और तेजस्वी भी जायेंगे जेल या मिलेगी बेल ! कोर्ट का फैसला थोड़ी देर में
न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM NEWS)रेल के IRCTC घोटाले के मामले में लालू के बाद बिहार की पूर्व सीएम राबडी और तेजस्वी यादव की आज दिल्ली की पटियाला कोर्ट में पेशी होगी…बिहार की सियासत के सबसे बड़े खिलाड़ी रहे लालू प्रसाद यादव परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है…इससे पहले लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के मामले में गुरुवार को आत्मसमर्पण कर चुके है…रांची हाईकोर्ट ने स्वास्थय के आधार पर उनकी पेरोल बढ़ाने की याचिका को खारिज कर दिया है..अब सबकी निगाहें मां बेटे यानि राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को लेकर कोर्ट के फैसले पर हैं। सबके मन में यह सवाल है कि आखिर इन दोनो का क्या होगा…क्या कोर्ट ने इन्हें जेल भेजगी या फिर इनको जमानत मिल जायेगी । बता दें कि तेजस्वी की आरोपी के रुप में पहली बार कोर्ट में पेशगी होगी
प्रवर्तन निर्देशालय ईडी ने IRCTC होटल आबंटन धनशोधन मामले में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव और पीसी गुप्ता और उनकी पत्नी सरला गुप्ता और लारा प्रोजेक्टस नाम की कंपनी और 10 अन्य को इस मामले में आरोप बनाया है। ईडी ने इन पर आरोप लगाया है कि पुरी और रांची के दो होटलों के अधिकारों को सबलीज़ कोचर के स्वामित्व वाली मेसर्ज सुजाता होटल प्राईवेट लि.को देने के लिये लालू और IRCTC अधिकारियो ने अपने पद के अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया गया था