सीलिंग के खिलाफ कांग्रेस ने AAP और बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा,14 सितंबर को करेंगे रैली।

न्यूज़ नॉलेज मास्टर,(NKM NEWS)दिल्ली में सीलिंग के लिए कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और बीजेपी की केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने AAP और बीजेपी के खिलाफ शुरु किए गये विरोध प्रदर्शन न्याय युध के तीसरे चरण की घोषणां करत हुए कहा कि 14 सितंबर को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के नेतृत्व में व्यापार बचाओ,मज़दूर बचाओ रेली होगी
मुकेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम द्वारा लगाये जाने वाले कनवर्जन चार्ज के नाम पर व्यापारियों से खुली लूट हो रही है और दिल्ली की सरकार मूक दर्शक बनी बैठी है। इस अभियान के संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि इस महीने 14 सितंबर को नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में पदम सिंह रोड़ करोल बाग में विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसका नेतृत्व अजय माकन करेंगे। अजय माकन ने इस सिलसिले में करोल बाग के दुकानदारों-व्यापारियों से मुलाकात की है और उन्होंने इस अभियान में कांग्रेस को पूरा सहयोग देने की बात कही है। मुकेश शर्मा ने कहा कि सीलिंग को रोकने के लिए यह रैली मील का पत्थर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *