BSF जवान की बर्बर हत्या से पाक ने किया इन्कार,विदेश मंत्रियों की वार्ता रद्द करने के फैसला को बताया निराशाजनक
न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM NEWS)पाकिस्तान ने विदेश मंत्रियों की वार्ता रद्द करने के भारत के फैसले पर निराशाजनक करार दिया है। न्यूयॉर्क में होने वाली युनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली (UNGA) के सत्र में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों सुषमा स्वराज और शाह महमूद कुरैशी की मुलाकात होना तय थी लेकिन बीएसएफ (बॉर्डर सिकोयोरिटी फोर्स ) जवान के साथ सीमा पर पाक सैनिकों द्वारा की गई बर्बरता के विरोध में इसे रद्द् कर दिया गया है…वहीं पाक ने इस बात से साफ साफ इनकार कर दिया है कि पिछले दिनों हुई बीएसएफ के जवान की बर्बर हत्या में उसकी कोई भूमिका है। पाकिस्तान का कहना है कि भारत ने वार्ता रद्द करके शांति का एक मौका गंवा दिया है। पाक ने इसके साथ ही अपने बयान में कश्मीर का पुराना घिसा पिटा राग भी अलापा है।
शुक्रवार को भारत के बातचीत कैंसिल करने के फैसले के बाद पाकिस्तान सरकार की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने बयान में कहा कि ‘पिछले दिनों बीएसएफ के जवान की हत्या में पाकिस्तान की सेना की कोई भूमिता नहीं है। पाक द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया है कि 24 घंटें के अंदर विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली वार्ता को कैंसिल करने का भारत की ओर से जो फैसला किया गया है वह काफी निराशाजनक है और जो वजह भारत द्वारा बताई गई हैं वे काफी अतार्किक हैं। इमरान सरकार की ओर से कहा गया कि पाक रेंजर्स ने बीएसएफ को इस बात की जानकारी दे दी है कि बीएसएफ जवान की हत्या में न पाक सेना की कोई भूमिका है और न ही इस मामले में कुछ लेना देना है ।
पाक ने कशमीर पर अपना पुराना राग अलापते हुए कहा कि भारत आंतकवाद पर झूठी