जानिए सुप्रीम कोर्ट के किस फैसले का आज बेसब्री से लोग इंतज़ार कर रहे हैं
न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM NEWS), सुप्रीम कोर्ट एक अहम मामले पर आज अपना फैसला सुनाने जा रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में खींचतान का मुद्दा बने इस फैसले को लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । यह फैसला भीमा कारोगांव हिंसा मामले में पांच वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी से जुड़ा है। नक्सलवादियों से संबंध रखने और भीमा कोरेगांव हिंसा की साजिश रचने के आरोप में पुणे पुलिस ने 28 अगस्त को देश के अलग-अलग हिस्सों से वामपंथी विचारक गौतम नवलखा, वारवारा राव, सुधा भारद्वाज, अरुण फरेरा और वरनोन गोंजालवेस को गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने इन गिरफ्तारियों पर रोक लगा दी थी और अगली सुनवाई तक हिरासत में लिये गए सभी मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को अपने ही घर में नजरबंद रखने के लिए कहा।
सुप्रीम कोर्ट ने 20 सितंबर को पांच वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुरक्षित रख लिया था। सुप्रीम कोर्ट 29 अगस्त को में दायर याचिका में इन लोगों की रिहाई की मांग की गई है।