ख़राब मौसम की वजह से मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर की एमरजेंसी लेंडिंग
न्यूज़ नोलेज मास्टर(NKM NEWS),खटीमा में चुनावी सभा कर देहरादून जा रहे भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मनोज तिवारी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पडी। मौसम खराब होने के चलते पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया और हैलीकॉप्टर की सुरक्षित रूप से लैंडिंग करवाई।
लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए मनोज तिवारी चुनावी सभा को संबोधित कर खटीमा में सभा कर देहरादून जा रहे थे। तभी अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज़ आंधी और हवा चलने लगी।दिल्ली मनोज तिवारी के तकरीबन चालीस मिनट रुकने के बाद मौसम सुधरने पर तिवारी का हेलीकॉप्टर उन्हें लेकर देहरादून रवाना हो गया।
लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के सभी बड़े नेता अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं। दिल्ली प्रदेश बीजेपी मुखिया मनोज भी दिन रात चुनावी सभाओं को दिल्ली और दिल्ली के बाहर दूसरे राज्य में चुनावी सभाये कर रहे हैं।
मनोज तिवारी का इस पर वक्तव्य
दोस्तों हमलोग थोड़ी देर पहले बड़े हाई ख़राब मौसम में फँस गये थे जिसमें हमारे हेलिकॉप्टर को अचानक लैंड करना पड़ा.. उस समय हमलोग खटीमा से फ़्लाई कर देहरादून के रास्ते में पहाड़ों के ऊपर थे.. अचानक काले बादलों से सामना हुआ.. पाइलट ने सूझबूझ से हेलिकॉप्टर को divert करते हुये हल्द्वानी में एक helipad पर land करा दिया .. हम safe हैं
बता दें कि दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी सोमवार को खटीमा में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में चुनावी सभा संबोधित करने के बाद देहरादून लौट रहे थे।
मौसम में अचानक परिवर्तन के चलते हेलीकॉप्टर की हल्द्वानी गौलापार स्थित हेलीड्रम में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। तेज आंधी में हेलीकॉप्टर फंसने से पायलट और पूरी टीम घबरा गई।
करीब 3.50 बजे लैंडिंग के बाद मौसम साफ होने पर शाम 4.30 बजे हेलीकॉप्टर देहरादून रवाना हो गया। मनोज तिवारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर आंधी में फंसने से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।