मंडी लोकसभा सीट के उपचुनाव पर बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा तेज़। जानिए किस नाम पर लग सकती है मुहर !
दिल्ली में सांसद रामस्वरूप के निधन के बाद हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट खाली हो गई है..सांसद का शव पिछले दिनों उनके दिल्ली स्थित आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला था। इस सीट पर अब जल्द ही उपचुनाव होने बाकी हैं। जिसकी घोषणा कभी भी हो सकती है। लिहाज़ा इस सीट पर बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।
कई उम्मीदवारों के नाम को लेकर अभी से क़यास लगाये जा रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा का नाम भी इस सीट के लिए चला था लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया..इस बार अजय राणा भी रेस में दिखाई दे रहे हैं। वही भाजपा के पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर भी टिकट की दौड़ में हैं.. भाजपा के विधायक महेश्वर सिंह जो पहले सांसद भी रह चुके हैं का नाम भी चर्चाओं में सुनाई दे रहा है। इन दिग्गजों के एलावा नाचन विधानसभा सीट से जगदीश राणा के नाम की भी चर्चा जोरों पर चल रही है। सुंदर नगर से संबंध रखने वाले जगदीश राणा लम्बे अरसे से सूबे की सियासत में सक्रिय हैं… जगदीश राणा की केंद्रीय बीजेपी में भी अच्छी पैठ बताई जाती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी जगदीश राणा करीब करीबी माने जाते हैं..वर्तमान में जगदीश राणा मंडी से स्पेशल ओलंपिकभारत के अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में जगदीश राणा का नाम भी बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों के नाम मे शुमार है। हालांकि मंडी सीट पर बीजेपी किसको उम्मीदवार बनाती है यह तो पार्टी आलाकमान को ही तय करना है । लेकिन इन बड़े दिग्गजों में जगदीश राणा के नाम पर पार्टी मुहर लगायेगी यह बात तो भविष्य के गर्भ में छिपी है लेकिन इस बात से भी इनकार नही किया जा सकता कि बीजेपी में बूथ लेवल के कार्यकर्ता को भी पार्टी में बड़ी से बड़ी भूमिका दे सकती है।