मरीज़ों के लिए फलो की टोकरियाँ लेकर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में क्यों पहुंचे ?
डेरा सच्चा सौदा ने दिल्ली के कंझावला आश्रम से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में मरीज़ों को बांटने के लिए फलो की टोकरियाँ देकर बड़ी संख्या में सेवादारो को भेजा । डेरे के सेवादारो ने अस्पताल प्रशासन से समन्वय साध कर फलों का वितरण मरीज़ों में किया गया।
डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परम पूज्य शाह सतनाम सिंह जी महाराज की पवित्र याद में दिल्ली की साध संगत द्वारा व् देश के विभन्न राज्यों में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा मरीजों को “शुभकामना” मानवता भलाई कार्य के तहत फल की 31,411 टोकरियाँ दी जा रही है |
डेरा सच्चा सौदा की तीसरी पातशाही संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा द्वारा मानवता भलाई के 135 कार्य चलाए जा रहे हैं उसी कड़ी के तहत यह कार्य साध संगत आज मिलकर कर रही है | इसी कड़ी में दिल्ली में दिल्ली दीनदयाल अस्पताल(हरीनगर), अम्बेडकर अस्पताल (रोहिणी), संजय गाँधी अस्पताल (मंगोलपुरी), S.D.N अस्पताल (शाहदरा), सफ़दरजंग अस्पताल, लाल बहादुर अस्पताल(खिचड़ीपुर), All India Institute of Ayurveda, आदि में जरूरतमंद मरीजों को फल की 4300 टोकरी वितरित की जा रही है |
इस मौके पर जिम्मेवार सेवादारों ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की साध संगत दिसंबर महीने को “याद- ए-मुर्शिद” के रूप में मानती है जिसके तहत अनेकों मानवता भलाई कार्य किये जाते है |