सदन की बैठक में मेयर मुकेश सूर्यान पर भड़के BJP के निगम पार्षद राजपाल तो विपक्षी पार्षदों की खिल गई बांछे

न्यूज़ नॉलेज मास्टर, NKM NEWS,दक्षिण दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक में जब सत्तापक्ष बीजेपी के निगम पार्षद राजपाल अपनी ही पार्टी के महापौर पर भड़क उठे तो आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों के चेहरे पर खुशी देखने वाली थी। अक्सर सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के पार्षद हर मुद्दे पर एक दूसरे से उलझते,भड़कते और भिड़ते दिखाई देते हैं । ऐसा कम ही होता है कि सत्तापक्ष आपस मे ही उलझता दिखाई दे । ऐसा नज़ारा तो यदा कदा ही देखने को मिलता है,और यह नज़ारा SDMC की सदन की बैठक में दिखाई दिया । जिसे देखकर विपक्ष के निगम पार्षदों के चेहरे खिल उठे। जब परिवार में लड़ाई हो और पड़ोसी मजे ना लें ऐसा हो सकता है क्या ?

दक्षिण दिल्ली नगर निगम में यह दिलचस्प नज़ारा तब देखने को मिला जब बीजेपी निगम पार्षद राजपाल ने महापौर मुकेश सूर्यान को निशाने पर लिया और उनपर पक्षपात करने का आरोप लगा दिया। राजपाल ने महापौर पर आरोप लगाया कि

सदन में उन्हें हमेशा सबसे आखिर में बोलने का मौका दिया जाता है और अक्सर सदन की बैठक में नजफगढ़ जोन के निगम पार्षदों को ही बोलने का मौका दिया जाता है

। राजपाल यही नही रुके उन्होंने आरोप लगाया कि मेयर का यह रवैया उचित नही है। दरअसल महापौर भी नजफगढ़ ज़ोन से ही निगम पार्षद हैं

महापौर मुकेश सूर्यान ने राजपाल पर गलत बयानबाज़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि

आप ही सदन की बैठक में हमेशा देर से पहुंचते हैं और बैठक खत्म होने से पहले ही निकल जाते हैं। आप सदन में आते भी लेट हैं और आते ही बोलना चाहते हैं। सदन में भाषण देते हैं और निकल जाते हैं,ऐसा नही चलेगा।

सत्तापक्ष के निगम पार्षद और मेयर में इस तीखी नोक झोंक को देखकर विपक्षी दल के पार्षद खूब मज़े ले रहे थे। यूं कहिए कि मन ही मन मुस्कुरा रहे थे। चेहरे की चमक देखते ही बनती थी। यूँ कहिये कि खुशी छिपाए नही छिप रही थी। मानो कह रहें हो सत्तापक्ष वालो यूँ ही लड़ते भिड़ते रहो तो MCD में हमारे आने का रास्ता और आसान हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *