EDMC प्रशासन के खिलाफ निगम शिक्षकों ने वेतन की मांग को लेकर खोला मोर्चा
न्यूज़ नॉलेज मास्टर दिल्ली नगर निगम कर्मचारियों से जुड़े हुए मुद्दों को लेकर लगातार चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है।श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर पर पिछले दो सप्ताह से DBC कर्मचारी धरने पर बैठे हुए हैं तो वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय पर वेतन की मांग को शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है।
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों का आरोप है कि निगम प्रशासन की सैलरी की मांग को लेकर किए जा रहे धरने से बौखला गया है । पूर्वी निगम प्रशासन शिक्षा विभाग के अधिकारियों से ऐसे आदेश जारी कर रहा है तांकि शिक्षक धरने मैं ना आ सकें।
वहीं शिक्षकों जा कहना है कि धरना जब से शुरू हुआ तब से लेकर अब तक निगम प्रशासन की ओर से कोई संपर्क नहीं किया गया है। निगम प्रशासन ने शिक्षकों पर दबाव बनाने के लिए शिक्षकों की हाजिरी तक मंगवा ली गई तांकि धरने को खराब किया जा सके
पिछले 4 महीने की सैलरी बकाया है इसके बावजूद पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने एक ऐसा आदेश निकाला है जिसमें कल 400 टीचर्स को मैराथन दौड़ के लिए ऑन ड्यूटी बुलाया गया है
आज महिला महिला दिवस है लेकिन के नगर निगम प्रशासन महिलाओं के प्रति संवेदनशील नही है। शिक्षकों के पास स्कूल आने जाने तक के पैसे नहीं है। निगम शिक्षक को प्रशासन प्रताड़ित कर रहा है । आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम का शिक्षक परेशान हैं और वहीं तरह तरह के आदेश निकाल कर शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है
शिक्षक यूनियन का प्रतिनिधित्व करने वाले कुलदीप खत्री का कहना कि
महिला दिवस पर
मैराथन दौड़ करवाई आ रही है… मैराथन दौड़ करवानी है तो यह निगम पार्षद क्यों नहीं दौड़ लगाते, इन शिक्षकों की भीड़ से नेता बनने का प्रयास क्यों किया जा रहा है। कुलदीप खत्री का कहना है कि प्रशासन के तानशाही रवैये को बर्दाश्त नही किया जा सकता।