सिखों के साथ अरविंद केजरीवाल ने किया भद्दा मजाक,पंजाबी मां बोली का किया निरादर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश मंत्री का आरोप
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के मंत्री और जंगपुरा से विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी इंप्रीत सिंह बक्शी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने पंजाबी मां बोली का निरादर किया है । बक्शी ने कहा कि सिखों के साथ अरविंद केजरीवाल ने फिर से भद्दा मजाक किया । पंजाबी अकादमी द्वारा होला मोहल्ला सिखों की वीरता के त्यौहार का आयोजन जनकपुरी के दिल्ली हाट ने किया गया जिसमें मुजरे वाले गाने बजाए गए। पंजाबी अकादमी का काम दिल्ली की दूसरी भाषा पंजाबी का प्रचार प्रसार करना है । पंजाबी साहित्यकारों कलाकारों पंजाबी टीचरों के साथ खड़े होने का है ।अरविंद केजरीवाल सिखों के पवित्र त्यौहार का उपहास उड़ा रहे हैं। दिल्ली सरकार द्वारा इससे पहले 800 से अधिक पंजाबी टीचरों की भर्ती को रोका गया दिल्ली के स्कूलों में पंजाबी भाषा को पढ़ाने वाले पाठ्यक्रम हटाया गए। दिल्ली स्टेट में सरकारी पंजाबी भाषा का उपयोग करने के बराबर कर दिया गया है । दिल्ली सरकार बताए कि उन्होंने किस पंजाबी साहित्यकार,कलाकार को प्रोत्साहन का एक भी रुपया दिया है ।अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बाबा बंदा सिंह बहादुर जी का स्मारक बनाने के लिए स्थान देने से मना कर दिया था। वहीं प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2 साल पहले ही गुरु नानक देव जी की 550 साल प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख कैदियों की रिहाई की घोषणा कर दी थी उस पर भी केजरीवाल कुछ नहीं कर रहे हैं