दिल्ली सरकार के निर्माणाधीन अस्पताल का नाम संत श्री दुर्बलनाथ महाराज जी के नाम पर किये जाने को लेकर खटीक समाज ने कहां चलाया हस्ताक्षर अभियान
न्यूज़ नॉलेज मास्टर, NKM NEWS,नांगलोई विधानसभा के वार्ड़ नं 49 N के ज्वाला पुरी क्षेत्र में दिल्ली सरकार की ओर से निर्माणाधीन अस्पताल का नाम संत श्री दुर्बलनाथ महाराज जी के नाम से करवाने के लिए। अखिल भारतीय खटीक समाज रजि. की ओर से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद शरण बड़सीवाल , कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्री हरिशचन्द राजौरा , दिल्ली प्रदेश प्रधान महासचिव प्रेम सोलंकी व दिल्ली प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल के नेतृत्व में अखिल भारतीय खटीक समाज रजि नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मंगल मल्होत्रा जी, श्री रमेश राजौरा जी, राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री सुभाष सांखला जी के मार्गदर्शन में खटीक समाज बन्धुओं ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें –उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अवैध मांस विक्रेताओं के खिलाफ की कार्रवाई, 14 अवैध मांस की दुकानों को किया सील
इस हस्ताक्षर अभियान में प्रदेशाध्यक्ष श्री प्रहलाद शरण बड़सीवाल जी व युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने कहा। कि नांगलोई विधानसभा क्षेत्र में खटीक समाज बहुत अधिक संख्या में हैं। इस क्षेत्र में खटीक समाज की आबादी की आवाज को सुन कर। तत्कालीन विधायक श्री बिजेंद्र शौकीन जी ने तत्कालीन दिल्ली सरकार से नांगलोई क्षेत्र में निर्माणाधीन अस्पताल का शिलान्यास सन् 2009 की तत्कालीन दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री योगानंद शास्त्री जी ने मुख्यमंत्री श्री मति शीला दीक्षित जी के हाथों संत श्री दुर्बलनाथ महाराज जी के नाम से अस्पताल का शिलान्यास करवाया था।
यह भी पढ़ेंदिल्ली के सरकारी स्कूलों की पोल खोलने निकले BJP सांसद रमेश विधूड़ी की छापेमारी
लेकिन इस अस्पताल का शिलान्यास दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी ने दूबारा किया। जिससे इस अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हुआ। क्षेत्र के खटीक समाज ने मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी का आभार एवं धन्यवाद किया। क्षेत्र की जनता चाहती है। कि इस अस्पताल का संत श्री दुर्बलनाथ महाराज जी के नाम से होना चाहिए। इसके लिए अखिल भारतीय खटीक समाज प्रदेशाध्यक्ष श्री प्रहलाद शरण बड़सीवाल जी दिल्ली प्रदेश , भाई सुरेन्द्र बहल प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश की अगुवाई में खटीक समाज के गणमान्य लोगों ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। यह हस्ताक्षर अभियान नांगलोई विधानसभा क्षेत्र व खटीक समाज की बस्तियों में चलाया जाएगा।
इसके पश्चात खटीक समाज की ओर से विधायक, स्वास्थ्य मंत्री, समाज कल्याण मंत्री, मुख्यमंत्री, उप राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन सौंप कर। निर्माणाधीन अस्पताल का नाम संत श्री दुर्बलनाथ महाराज जी के नाम से करवाने की मांग करेंगे। शुक्रवार को खटीक समाज के गणमान्य लोगों ने श्री प्रहलाद शरण बड़सीवाल व भाई सुरेन्द्र बहल के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। शुक्रवार को ज्वाला पुरी आर ब्लॉक R.W.A के चेयरमैन विनोद छीलवाल , मुख्य संरक्षक हरीश खन्ना , संरक्षक अमीलाल कमाल, प्रधान भवानी सहाय असवाल , अखिल भारतीय खटीक समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश राजौरा, दिल्ली प्रदेश सचिव राकेश खिंच्ची, खेमचंद टांक , कैलाश सांखला, हरीराम बागोरिया समेत गणमान्य जनों ने हस्ताक्षर अभियान में सहयोग दिया। प्रहलाद शरण बड़सीवाल , हरिशचन्द राजौरा , प्रेम सोलंकी , भाई सुरेन्द्र बहल ने हस्ताक्षर अभियान में सहयोग करने वाले सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं का आभार एवं धन्यवाद किया।