केन्द्रीय विधालय में शिक्षक बनना चाहते हैं ?…तो यह खबर ज़रुर पढ़ें

नई दिल्ली। सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने की चाह रखने वालों के लिए यह खबर अच्छी है।सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के पदों पर नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए पहली पसंद सेंट्रल स्कूल यानी केंद्रीय विद्यालय होता है। केंद्रीय विद्यालय में जल्द ही बंपर वेकेंसी निकलने वाली है। देश के सबसे बड़े सरकारी विद्यालय में हर साल ढेरों भर्तियां निकलती हैं और अगले साल-KVS Recruitment-2018 के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

KVS में निकलेंगी 10 हजार से ज्यादा भर्तियां

केंद्रीय विद्यालय संगठन में अगले साल 10,000 से ज्यादा भर्तियां निकलनी हैं। इनके लिए नोटिफिकेशन अगले साल 2018 में जनवरी-फरवरी तक जारी किया जा सकता है। वहीं शिक्षकों के लिए परीक्षा मई से जून के बीच हो सकती है। संगठन ने अभी उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए भी स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत 500 से ज्यादा वेकेंसी निकाली है।
इन पदों के लिए अभी करें अप्लाई
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने PGT’s, TGT’s और PRT’s के पदों पर 546 भर्तियां निकाली हैं जिसकी जानकारी इस प्रकार है-
* पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT): 182
* ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT): 144
* प्राइमरी टीचर (PRT): 220
दों के अनुसार है शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थानों से 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड की डिग्री आवश्यक है। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास प्रोफेशनल अनुभव होना भी जरूरी है।
17 अक्टूबर से पहले करें आवेदन
उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिये होगा। आवदेन करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *