जानिए MCD ने 120 सफ़ाई कर्मचारियों को क्यों किया सम्मानित ?
दिल्ली नगर निगम के दक्षिण क्षेत्र द्वारा 24 वार्डों के 120 स्वच्छता सैनिकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। इन स्वच्छता सैनिकों का चयन नवंबर 2021 से मार्च 2022 की अवधि के दौरान किए गए कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर किया गया है। दक्षिण क्षेत्र के उपायुक्त, प्रदीप कुमार ने क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर इन स्वच्छता सैनिकों को सम्मानित किया।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने स्वच्छता सैनिकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सैनिक निगम की रीढ़ हैं और वे शहर को स्वच्छ रखने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। श्री कुमार ने सभी सफाई कर्मियों से निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील भी की।
प्रदीप कुमार ने कहा कि साफ सफाई निगम का प्रमुख कार्य है और अनुशासित व कर्मठ स्वच्छता सैनिकों की मदद से निगम इस कार्य को बेहतर ढंग से कर रहा है। उपयुक्त ने नागरिकों से भी क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में दिल्ली नगर निगम व स्वच्छता सैनिकों का सहयोग करने की अपील की।